क्या कार एक्सीडेंट ने जिंदगी की अहमियत समझाई? मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर डोनल बिष्ट का अनुभव

Click to start listening
क्या कार एक्सीडेंट ने जिंदगी की अहमियत समझाई? मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर डोनल बिष्ट का अनुभव

सारांश

डोनल बिष्ट ने अपने साथ हुई एक कार एक्सीडेंट के अनुभव को साझा किया है, जिसने उन्हें जिंदगी की अहमियत का एहसास कराया। क्या इस हादसे ने उन्हें और भी मजबूत बना दिया? जानें उनके विचार और अनुभव।

Key Takeaways

  • जीवन की मूल्यवानता का एहसास
  • डर और घबराहट से निपटना
  • कभी-कभी पेशेवर जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देना
  • हालात चाहे कितने भी कठिन हों, आगे बढ़ते रहना

मुंबई, 22 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। टीवी इंडस्ट्री की अभिनेत्री डोनल बिष्ट के साथ एक गंभीर हादसा हुआ है। इस कार एक्सीडेंट ने डोनल को गहराई से झकझोर दिया।

राष्ट्र प्रेस से बातचीत में डोनल ने अपनी आपबीती साझा की और बताया कि कैसे ऐसे क्षण इंसान को जीवन की अहमियत का एहसास कराते हैं।

डोनल ने कहा कि यह हादसा तब हुआ जब वह शूटिंग पर जा रही थीं। उन्होंने बताया, "यह हादसा 19 दिसंबर को मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ था। मैं रोज की तरह अपने काम पर जा रही थी। ड्राइवर ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन हादसा हो गया।"

अभिनेत्री ने कहा, "टक्कर के बाद कार और ट्रक आपस में फंस गए थे। हालात इतने गंभीर हो गए कि दोनों गाड़ियां करीब 100 मीटर तक सड़क पर घसीटती चली गईं। यह पूरा वाकया कुछ ही सेकंड में हुआ, लेकिन उन पलों में डर और घबराहट चरम पर थी। अंततः ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाए, जिससे दोनों वाहन अलग हो पाए।"

डोनल ने कहा कि अगर समय पर ब्रेक नहीं लगते, तो नतीजे बहुत गंभीर हो सकते थे।

उन्होंने कहा, "हादसे के बाद हम काफी देर तक सदमे में रहे। उस समय किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ है। भगवान का शुक्र है कि हादसे में सभी सुरक्षित रहे और किसी को जानलेवा चोट नहीं आई। हादसे के बाद शरीर से ज्यादा मन पर असर पड़ा और डर काफी समय तक बना रहा।"

डोनल ने बताया कि एक्सीडेंट के बावजूद उन्होंने अपने काम के कमिटमेंट पूरे किए। उन्होंने कहा, "प्रोफेशनल जिंदगी में कई बार इंसान को अपनी निजी भावनाओं को अलग रखकर काम करना पड़ता है। शूटिंग के दौरान मैंने खुद को सामान्य दिखाने की कोशिश की। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 'शो मस्ट गो ऑन' की सोच बहुत गहरी है।"

उन्होंने कहा, "जब काम खत्म हुआ और मुझे खुद के साथ कुछ वक्त बिताने का मौका मिला, तब एहसास हुआ कि वह हादसा कितना डरावना था। उस समय जीवन की अहमियत समझ आई। एक पल में सब कुछ बदल सकता है। इस अनुभव से मैंने यह सीख ली कि चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों, जीवन रुकती नहीं है और इंसान को आगे बढ़ते रहना पड़ता है।"

Point of View

बल्कि यह हमें बताता है कि जीवन में अचानक बदलाव कैसे आ सकता है। ऐसे हादसे हमें जिंदगी की मूल्यवानता का एहसास कराते हैं और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
NationPress
22/12/2025

Frequently Asked Questions

डोनल बिष्ट के साथ हुआ हादसा कब हुआ?
यह हादसा 19 दिसंबर को मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ।
हादसे के बाद डोनल ने क्या किया?
डोनल ने अपने काम के कमिटमेंट पूरे किए और शूटिंग के दौरान सामान्य दिखने की कोशिश की।
क्या हादसे में कोई घायल हुआ?
भगवान का शुक्र है कि हादसे में सभी सुरक्षित रहे और किसी को जानलेवा चोट नहीं आई।
Nation Press