क्या ईशान खट्टर को उन कलाकारों से मिला प्यार और हौसला खास लगता है?

Click to start listening
क्या ईशान खट्टर को उन कलाकारों से मिला प्यार और हौसला खास लगता है?

सारांश

ईशान खट्टर की नई फिल्म 'होमबाउंड' जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। जानिए, कैसे ईशान ने इन कलाकारों से सीख लिया और उनकी सराहना की।

Key Takeaways

  • ईशान खट्टर की अदाकारी में नयापन है।
  • फिल्म में जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा भी हैं।
  • धर्मा प्रोडक्शंस का निर्माण।
  • समाज में भेदभाव पर सवाल उठाती है।
  • कान्स २०२५ में प्रशंसा प्राप्त कर चुकी है।

मुंबई, २४ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' रिलीज के लिए तैयार है। हाल ही में इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें कई प्रमुख सितारों ने भाग लिया। फ़िल्म देखकर सभी ने इसकी जमकर सराहना की।

ईशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें स्क्रीनिंग से बाहर निकलते सितारे फ़िल्म की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं, करण जौहर की मुस्कान से लेकर नसीरुद्दीन शाह की अदाकारी की सराहना तक। वीडियो में ईशान भी कैमरे के सामने आते हैं।

उन्होंने लिखा, "जिन कलाकारों से मैंने सीखा, जब उनसे इतना प्रेम और हौसला मिला, तो वह अनुभव सबसे खास लगता है। 'होमबाउंड' २६ सितंबर से सिनेमा हॉल में!"

फिल्म 'द होमबाउंड' का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के तहत हुआ है। इसमें ईशान खट्टर के साथ जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा भी मुख्य भूमिका में हैं। मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया है।

इस फ़िल्म में हर्षिका परमार भी अपने अभिनय का जादू बिखेरेंगी। यह फ़िल्म पहले ही कान्स २०२५ में धूम मचा चुकी है, जहाँ इसे बहुत सराहा गया। साथ ही, टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी इसकी छवि बनी रही। यह फ़िल्म २६ सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है।

फिल्म ने देश-विदेश में अपनी खास पहचान बनाई है और अब यह दर्शकों के सामने आने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया है।

'होमबाउंड' की कहानी दो बचपन के दोस्तों शोएब (ईशान) और चंदन (विशाल) की है, जो मुस्लिम और दलित समुदाय से हैं। पुलिस की नौकरी के सपने में वे सामाजिक भेदभाव की दीवारों से टकराते हैं, लेकिन दोस्ती की मिसाल कायम रखते हैं। जान्हवी कपूर का किरदार इस यात्रा में भावनात्मक है।

ईशान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह नेटफ्लिक्स की हॉलीवुड वेब सीरीज 'द परफेक्ट कपल' में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने भूमि पेडनेकर के साथ नेटफ्लिक्स सीरीज 'द रॉयल्स' में भी काम किया है।

Point of View

बल्कि यह समाज में भी एक सशक्त संदेश देती है। दोस्ती, समर्पण और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई की इस कहानी ने दर्शकों को जोड़ने का काम किया है।
NationPress
24/09/2025

Frequently Asked Questions

फिल्म 'होमबाउंड' की कहानी क्या है?
यह फिल्म दो बचपन के दोस्तों की कहानी है, जो मुस्लिम और दलित समुदाय से हैं और पुलिस की नौकरी के सपने देखते हैं।
फिल्म कब रिलीज होगी?
फिल्म 'होमबाउंड' २६ सितंबर को सिनेमा हॉल में रिलीज होगी।