क्या मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को मिला ‘स्प्लिट्सविला-16’ को होस्ट करने का ऑफर?
सारांश
Key Takeaways
- एल्विश यादव को दो बड़े शो होस्ट करने का प्रस्ताव मिला है।
- उन्होंने 2016 में यूट्यूब पर करियर की शुरुआत की।
- एल्विश हरियाणवी कॉमेडी के साथ-साथ स्टोरीटेलिंग में भी माहिर हैं।
- वह 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर रह चुके हैं।
- उनकी रचनात्मकता और हास्य के चलते वे युवा दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं।
मुंबई, २५ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। एमटीवी ने अपने चर्चित डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला के सोलहवें सीजन की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस फ्रैंचाइजी की लम्बे समय तक पहचान बनी रहीं सनी लियोनी एक बार फिर होस्ट की भूमिका में नजर आएंगी। इस बीच, यह भी चर्चा है कि प्रसिद्ध यूट्यूबर एल्विश यादव को शो में होस्ट के तौर पर शामिल किया जा सकता है।
इसी तरह, एमटीवी के शो ‘एंगेज्ड 2’ का दूसरा सीजन भी तैयार किया जा रहा है। यह एक रोमांचक प्रेमी युगलों से जुड़ा शो है। इस शो को भी होस्ट करने के लिए एल्विश यादव से बातचीत चल रही है।
एक सूत्र ने बताया, "एल्विश को ‘स्प्लिट्सविला-16’ और ‘एंगेज्ड-2’ को होस्ट करने के प्रस्ताव मिले हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। वर्तमान में वह अपने कुछ पिछले प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। आने वाले दिनों में वह इस पर आगे की चर्चा के लिए निर्माताओं से मिलेंगे, जिससे अंतिम निर्णय लिया जाएगा।"
एल्विश यादव का असली नाम सिद्धार्थ है। वह गुरुग्राम के निवासी हैं। प्यार से लोग उन्हें एल्विश यादव के नाम से जानते हैं। उनके पिता राम अवतार यादव एक कॉलेज लेक्चरर हैं, जबकि मां सुषमा यादव घर संभालती हैं। बचपन से ही हास्य और कहानी सुनाने का शौक रखने वाले एल्विश ने मिटी इंटरनेशनल स्कूल, गुरुग्राम से स्कूली शिक्षा ली और दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से बीकॉम की डिग्री प्राप्त की, लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ उनका मन डिजिटल दुनिया की ओर खिंच गया। आशीष चंचलानी और अमित भड़ाना जैसे क्रिएटर्स से प्रेरित होकर उन्होंने २०१६ में 'द सोशल फैक्ट्री' नाम से अपना पहला यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, जो बाद में एल्विश यादव में बदल गया।
हरियाणवी एक्सेंट में कॉमेडी रील्स, शॉर्ट फिल्म्स, मिनी-सीरीज और रोजमर्रा की जिंदगी पर रोस्टिंग—इन सबने उन्हें रॉकेट स्पीड से प्रसिद्ध बना दिया। २०१९ में उन्होंने 'एल्विश यादव व्लॉग्स' चैनल की शुरुआत की। वह कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं।
२०२३ में, उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी २' में वाइल्डकार्ड एंट्री ली और पहली बार विनर बने। उन्होंने 'किंग ऑफ रियलिटी शोज' का खिताब भी हासिल किया। २०२५ में, कलर्स टीवी के 'लाफ्टर शेफ्स – अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट २' में भाग लिया, जहां उन्होंने कुकिंग और कॉमेडी का तड़का लगाया।