क्या 'परम सुंदरी' का मोशन पोस्टर और पहला गाना रिलीज हो गया है?

सारांश
Key Takeaways
- फिल्म का शीर्षक: 'परम सुंदरी'
- प्रमुख कलाकार: जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा
- रिलीज़ की तारीख: 29 अगस्त 2025
- पहला गाना: 'परदेसीया'
- स्थान: केरल
मुंबई, 30 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। फिल्म 'परम सुंदरी' के निर्माताओं ने बुधवार को फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया, जिसमें फिल्म की रिलीज़ की तारीख की भी जानकारी दी गई है।
जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का मोशन पोस्टर साझा किया है।
पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक शर्ट, जींस और कंधे पर बैग के साथ आकर्षक लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं जाह्नवी कपूर एक पारंपरिक साड़ी में क्लासिकल डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं।
मोशन पोस्टर में दोनों कलाकार एक-दूसरे के रास्ते से गुजरते हुए नजर आते हैं, जिससे यह एक क्रॉस-कल्चरल (दो अलग संस्कृतियों के बीच) प्रेम कहानी लगती है। पोस्टर के अंत में लिखा है, "फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 29 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।"
इसके साथ ही यह भी बताया गया कि फिल्म का पहला गाना 'परदेसीया' बुधवार को रिलीज हो चुका है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "दिनेश विजान लेकर आ रहे हैं इस साल की सबसे अच्छी लव स्टोरी 'परम सुंदरी'। 29 अगस्त को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज की जाएगी।"
फिल्म 'परम सुंदरी' एक उत्तर भारतीय लड़के (जिसका किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं) और एक दक्षिण भारतीय लड़की (जिसकी भूमिका जाह्नवी कपूर अदा कर रही हैं) की लव स्टोरी पर केंद्रित है। इस तरह यह एक उत्तर भारतीय और एक साउथ इंडियन लड़की के बीच की प्रेम कहानी है। फिल्म की शूटिंग केरल में हुई है।
केरल के खूबसूरत बैकवॉटर (झीलों और नहरों) बैकग्राउंड, रोमांस, हंसी-मजाक, हलचल और कई सारे ट्विस्ट फिल्म में देखने को मिलेंगे।
मैडॉक फिल्म्स के निर्माताओं ने वैराइटी को बताया था, "यह फिल्म मणिरत्नम सर की 'साथिया' (तमिल ड्रामा-रोमांस फिल्म 'अलाई पयूथे' की हिंदी रीमेक) जैसी फिल्मों की तरह है।"
दिनेश विजान ने बताया, "फिल्म में जाह्नवी कपूर एक दक्षिण भारतीय लड़की और सिद्धार्थ एक दिल्ली के लड़के का किरदार निभा रहे हैं। इन दोनों किरदारों का मिलाप दर्शकों को काफी अच्छा लगेगा। फिल्म की कहानी दक्षिण भारतीय 'सुंदरी' और दिल्ली के 'परम' के रूप में एक खूबसूरत कहानी का वादा करती है।"