क्या 'थामा' का ट्रेलर देख नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना ने जीता दिल?

सारांश
Key Takeaways
- फिल्म 'थामा' का ट्रेलर दर्शकों के लिए उत्साहजनक है।
- ट्रेलर में आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोड़ी देखने लायक है।
- फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली है।
- यह फिल्म हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है।
- फिल्म को लेकर दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
नई दिल्ली, 26 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म 'थामा' का ट्रेलर अब जारी किया गया है।
फिल्म के निर्माता मैडॉक फिल्म्स ने 2 दिन पहले ही बताया था कि 26 सितंबर को एक खास घोषणा की जाएगी, और अब दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए ट्रेलर पेश किया गया है। 'थामा' का ट्रेलर बेहद उभरता हुआ दिखता है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का पूरा मिश्रण देखने को मिलता है। इसके एक्शन दृश्य हॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित प्रतीत होते हैं।
ट्रेलर की शुरुआत में ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना की शानदार जुगलबंदी देखने को मिलती है। उनके संवादों में डबल मीनिंग हैं और दोनों के चेहरे पर डर साफ दिखाई देता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयुष्मान खुराना एक इंसान से वैम्पायर में बदल जाते हैं और उनके पास कई सुपरनैचुरल ताकतें भी आ जाती हैं। रश्मिका मंदाना भी इस ट्रेलर में एक्शन करती नजर आती हैं और दोनों का रोमांस भी दर्शाया गया है।
फिल्म न केवल दर्शकों को डराने का काम करेगी, बल्कि हंसाने का भी। फिल्म में परेश रावल आयुष्मान खुराना के पिता की भूमिका में हैं, और उनके कॉमेडी दृश्यों से दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
ट्रेलर के रिलीज के साथ ही फैंस की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। एक यूजर ने लिखा, “थामा ब्लॉकबस्टर होने वाली है; आखिरकार 2 साल बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म आई।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “राजमा-चावल कैसे खाऊंगा… डायलॉग अद्भुत है।”
फिल्म 'थामा' को दिनेश विजन और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है।
ज्ञात हो कि मैडॉक पहले भी कई हॉरर कॉमेडी फिल्में बना चुका है, और 'थामा' इस यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है। पहले “स्त्री” की सफलता के बाद इस यूनिवर्स को आगे बढ़ाते हुए “स्त्री-2,” “मुंज्या,” “भेड़िया,” और अब “थामा” रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दीपावली के अवसर पर रिलीज होगी। इसे सिनेमाघरों में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म “एक दीवाने की दीवानियत” से मुकाबला करना होगा।