क्या घाटकोपर में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर 'दही हांडी' का आयोजन हुआ?

सारांश
Key Takeaways
- दही हांडी का आयोजन महाराष्ट्र की संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
- इस बार का थीम 'ऑपरेशन सिंदूर' था।
- मशहूर हस्तियों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मुंबई, १६ अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। पूरे भारत में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र में इस अवसर पर दही हांडी का आयोजन किया जाता है। शनिवार से पूरे महाराष्ट्र में दही हांडी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है।
दही हांडी महाराष्ट्र की समृद्ध संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। गोविंदाओं की टोली गली-मोहल्लों में मटकी फोड़ने की तैयारी में जुटी रहती है। इस उत्सव में कई प्रसिद्ध हस्तियाँ भी शामिल होती हैं। फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, जितेंद्र, और जयाप्रदा इस दही हांडी के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस बार का थीम 'ऑपरेशन सिंदूर' रहा।
यह दही हांडी का कार्यक्रम महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और विधायक राम कदम ने आयोजित किया। मधुर भंडारकर और जितेंद्र ने इस कार्यक्रम पर अपने विचार साझा किए।
इस बारे में मधुर भंडारकर ने कहा, "यहाँ आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। राम कदम मेरे अच्छे दोस्तों में से एक हैं। दही हांडी हमारे मुंबई शहर और महाराष्ट्र का एक ऐसा उत्सव है जिसे हम बहुत धूमधाम से मनाते हैं। आज बारिश हो रही है, लेकिन यह माहौल और भी बेहतरीन बना रहा है। मैं सभी को बधाई देना चाहता हूँ। खासकर 'ऑपरेशन सिंदूर' का थीम शानदार है, यह हमारे जवानों के प्रति समर्पण को दर्शाता है।"
वहीं, जितेंद्र ने कहा, "मैं यहाँ १५-२० साल से आ रहा हूँ, और मुझे यहाँ आना बहुत अच्छा लगता है। राम कदम जी एक बहुत अच्छे नेता हैं। मैं तो शुक्रवार रात से उनके कॉल का इंतज़ार कर रहा था, और जब वह आया, तो मैं यहाँ पर उपस्थित हुआ।" कार्यक्रम की रौनक तब और बढ़ गई जब जितेंद्र ने अभिनेत्री जयाप्रदा के साथ मशहूर गाने ताकी-ताकी पर डांस किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान बारिश होती रही, लेकिन सभी सेलेब्स और राजनेताओं का जोश कम नहीं हुआ। मधुर भंडारकर ने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया, जबकि जितेंद्र भी बारिश के दौरान मंच पर उपस्थित रहे।