क्या ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में गुड्डू भैया और भी दमदार दिखेंगे?

Click to start listening
क्या ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में गुड्डू भैया और भी दमदार दिखेंगे?

सारांश

अली फजल ने ‘मिर्जापुर’ में अपने गुड्डू भैया के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब वह फिल्म में पहलवानों की तरह प्रशिक्षण लेकर अपने किरदार को अद्वितीय बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म में दर्शक गुड्डू की नयी शक्ति और साहस देखेंगे।

Key Takeaways

  • अली फजल का गुड्डू भैया का किरदार एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लौटेगा।
  • फिल्म में पहलवानों की डाइट और प्रशिक्षण का महत्व दर्शाया जाएगा।
  • फिल्म 2026 में रिलीज होगी, जिसमें कई प्रमुख कलाकार होंगे।
  • उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग की जाएगी।
  • यह फिल्म एक नई कहानी और दृष्टिकोण पेश करेगी।

मुंबई, 18 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता अली फजल ने ‘मिर्जापुर’ सीरीज में अपने गुड्डू भैया के रोल से छोटे पर्दे पर एक अलग पहचान बना ली है। अब इस सीरीज को एक फिल्म के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसमें अली फजल पहलवानों की तरह दांव-पेंच सीखने में जुटे हुए हैं।

एक सूत्र ने राष्ट्र प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म में अपने किरदार को शक्तिशाली बनाने के लिए अली फजल पहलवानों जैसी डाइट भी ले रहे हैं।

‘मिर्जापुर: द फिल्म’ के बारे में बताते हुए सूत्र ने कहा, "गुड्डू भैया अपने आप में एक महारथी हैं और वह एक पहलवान परिवार से आते हैं। इसलिए इस बार वह अपने पूर्वजों के हुनर को पर्दे पर लाएंगे। उनके परिवार में पहलवानी का एक लंबा इतिहास रहा है और वह इस कला की अनुशासन, दृढ़ता और शक्ति के माहौल में पले-बढ़े हैं। इसलिए वह प्रोटीन शेक के बजाय पहलवानों की तरह प्रशिक्षण और उनके जैसी डाइट ले रहे हैं।"

अली फजल अपनी डाइट में घी, दूध और मौसमी फल-सब्जियां शामिल कर रहे हैं। इसके साथ ही, वह पारंपरिक भोजन का सेवन कर रहे हैं ताकि उनका शरीर जल्दी से पहलवान की तरह दिख सके।

कुछ समय पहले अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए अली फजल ने राष्ट्र प्रेस से कहा था, "हमारा उद्देश्य एक ऐसा शरीर बनाना है जो केवल दिखावे के लिए न हो, बल्कि ऐसा हो जो सचमुच लड़ सके, टिक सके और सामने वाले पर हावी हो सके, बिल्कुल गुड्डू की तरह। यह एक नए और जबरदस्त गुड्डू को पर्दे पर लाने का मेरा तरीका है।"

‘मिर्जापुर’ फिल्म में गद्दी के लिए लड़ते बाहुबलियों का संसार दिखाया जाएगा। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए सीरीज के किरदार बड़े पर्दे पर लौटेंगे, जिसमें कालीन भैया के रूप में पंकज त्रिपाठी, गुड्डू के रूप में अली फजल और मुन्ना के रूप में दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

इस सीरीज की शूटिंग उत्तर प्रदेश में मुख्यतः मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, लखनऊ, रायबरेली, गोरखपुर और वाराणसी जैसे शहरों में हुई थी। इस बार भी इसकी शूटिंग यहीं होने की संभावना है।

फिल्म में जितेंद्र कुमार, रवि किशन और मोहित मलिक जैसे नए कलाकार भी शामिल हैं। इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Point of View

बल्कि दर्शकों को एक नई दृष्टि भी प्रदान करेगी।
NationPress
18/09/2025

Frequently Asked Questions

अली फजल किस किरदार में नजर आएंगे?
अली फजल गुड्डू भैया के किरदार में नजर आएंगे, जो ‘मिर्जापुर’ सीरीज का प्रमुख पात्र है।
फिल्म कब रिलीज होगी?
यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
क्या अली फजल की डाइट में बदलाव आया है?
जी हां, अली फजल ने पहलवानों की तरह डाइट ली है, जिसमें घी, दूध और मौसमी फल-सब्जियां शामिल हैं।