क्या 'सीला' का नया मोशन पोस्टर दर्शकों का दिल जीत सकेगा?

सारांश
Key Takeaways
- हर्षवर्धन राणे का नया खतरनाक अवतार
- सिला का धमाकेदार एक्शन
- फिल्म के निर्माता और निर्देशक की टीम
- बिग बॉस 18 के विजेता करण वीर मेहरा का किरदार
- सारेगामा द्वारा संगीत
मुंबई, 10 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपनी आगामी फिल्म ‘सिला’ का एक नया मोशन पोस्टर गुरुवार को सोशल मीडिया पर जारी किया। इस पोस्टर में अभिनेता खून से लथपथ हाथ में हथियार लिए हुए नजर आ रहे हैं।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘सिला’ का यह नया मोशन पोस्टर साझा किया, जिसमें वह बेहद गंभीर और खतरनाक अवतार में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में उनके पीछे एक बड़ा आग का गोला है, जो फिल्म में होने वाले धमाकेदार एक्शन की ओर इशारा करता है।
पोस्टर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इश्क में सुकून, जंग में जुनून, खुद में तूफान, विराट उसका नाम।" सिला
फैंस को यह पोस्ट बेहद पसंद आ रहा है, और यूजर्स कमेन्ट में हार्ट, फायर जैसे इमोजी भेज रहे हैं।
फिल्म ‘सिला’ का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं, जिसमें सादिया खातीब मुख्य भूमिका में हैं। दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म में बिग बॉस 18 के विजेता करण वीर मेहरा भी खलनायक के किरदार में नजर आएंगे। हर्षवर्धन राणे और करण वीर मेहरा स्क्रीन पर कट्टर दुश्मन के रूप में दिखेंगे।
यह जी स्टूडियोज की एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसमें सारेगामा ने म्यूजिक लेबल दिया है। फिल्म को ओमंग कुमार के साथ उमेश के.आर. बंसल, प्रगति देशमुख, हिमांशु तिवारी, अजय सिंह, धनंजय सिंह, अभिषेक अंकुर और कैप्टन राहुल बाली प्रोड्यूस कर रहे हैं। सह-निर्माता राहत शाह काजमी हैं।
जहां तक हर्षवर्धन राणे की वर्कफ्रंट की बात है, उन्होंने फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के मेकर्स ने बताया कि पहले फिल्म का टाइटल सिर्फ 'दीवानियत' था, लेकिन फिल्म की कहानी और उसका नया अंदाज टाइटल से मेल नहीं खा रहा था, जिसके बाद उसका नाम बदलकर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ रख दिया गया।