क्या उनकी यादें आज भी मेरे दिल में जिंदा हैं? जिंदगी के कुछ पुराने लम्हों में खोईं कविता कौशिक
सारांश
Key Takeaways
- समय और अनुभव हमें बदलते हैं।
- अतीत की यादें हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं।
- परिवार का महत्व हमेशा हमारे साथ रहता है।
- कभी-कभी हमें अपने अतीत से सीखने की जरूरत होती है।
- हमेशा अपने भीतर के आत्मविश्वास को बनाए रखें।
मुंबई, 31 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में कलाकार आमतौर पर ऑन-कैमरा मुस्कुराते हुए नजर आते हैं, लेकिन ऑफ-कैमरा उनके जीवन में कई तरह की चुनौतियाँ होती हैं। इस संदर्भ में प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा भावुक संदेश साझा किया, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया।
इस पोस्ट में कविता ने अपनी जिंदगी के उन पुराने लम्हों को याद किया, जिन्हें वह आज बहुत याद करती हैं।
कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट साझा किया, जिसका शीर्षक था 'मेरे वो रूप जिन्हें मैं आज भी याद करती हूं।'
उन्होंने बताया कि समय, जिंदगी और निजी अनुभवों ने उन्हें कैसे बदल दिया है। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी के कुछ हिस्सों को पीछे छोड़ चुकी हूं, लेकिन उनकी यादें आज भी मेरे दिल में जिंदा हैं। जब पापा साथ थे, तब मैं बेफिक्र थी। पिता का साया खोना किसी भी इंसान के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लाता है।'
अपने पोस्ट में कविता ने उन अलग-अलग रूपों का जिक्र किया, जिन्हें वह आज बहुत याद करती हैं। उन्होंने लिखा, 'मुझे वह शांत और कोमल लड़की बहुत याद आती है, जो स्कूल की यूनिफॉर्म के पीछे छिपी रहती थी और जिसे कोई ठीक से समझ नहीं पाया। मुझे वह छोटी बच्ची भी याद आती है, जिसे सिर्फ खेलना पसंद था और जो जिंदगी की जिम्मेदारियों से बेफिक्र थी।'
कविता ने अपने अंदर उस निडर और साहसी लड़की को भी याद किया, जो बिना सोचे-समझे आसमान से कूदने या बर्फीली झीलों में छलांग लगाने का हौसला रखती थी। उन्होंने लिखा, 'कभी मेरे अंदर ऐसा आत्मविश्वास था कि मैं दुनिया में कुछ भी कर सकती हूं, लेकिन अब मैंने इन सभी रूपों को अलविदा कह दिया है, शायद किसी बेहतर दुनिया में इन पुराने रूपों से फिर मुलाकात होगी।'
इस पोस्ट के साथ कविता कौशिक ने कुछ खास तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें उनके बचपन की झलक नजर आती है। कुछ तस्वीरों में वह अपने दिवंगत पिता के साथ खूबसूरत पलों में दिख रही हैं।