क्या कृति सेनन ने 90 के दशक के गानों के लिए फैंस से मांगे सुझाव?

Click to start listening
क्या कृति सेनन ने 90 के दशक के गानों के लिए फैंस से मांगे सुझाव?

सारांश

कृति सेनन ने अपने हालिया वीडियो में 90 के दशक के गानों के प्रति अपनी प्रेम को साझा किया है। उन्होंने अपने फैंस से नई गानों की सूची बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं, जो श्रोताओं को एक बार फिर से पुरानी यादों में ले जाएगा।

Key Takeaways

  • कृति सेनन का 90 के दशक के गानों के प्रति प्रेम।
  • फैंस से नए गानों के सुझाव मांगे गए।
  • सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपने पसंदीदा गाने साझा किए।

मुंबई, 9 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री कृति सेनन ने हाल ही में अपने बचपन की यादों को ताज़ा किया। उन्होंने 90 के दशक के लोकप्रिय गानों के साथ अपनी पुरानी यादों को फिर से जीया और एक रोमांचक वीडियो साझा किया।

कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर एक मनोरंजक वीडियो साझा किया, जिसमें वह 90 के दशक के गानों पर नाचती हुई दिखाई दे रही हैं। मोनोक्रोम वीडियो पर, एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमेशा के लिए 90 के दशक की बच्ची।'

इस वीडियो में कृति मेकअप करते हुए और अलिशा चिनॉय के हिट गाने 'मेड इन इंडिया' पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं।

इसके बाद, वह 'ए बैंड ऑफ बॉयज' का गाना 'मेरी नींद' गुनगुनाती हैं और फिर एल्बम 'रॉकी हैंडसम' के मस्तीभरे गाने 'तेरी तो, तेरी ता, हमेशा याद सतावे' पर डांस करती हैं।

कृति ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ''पार्ट 3 के लिए और 90 के गाने बताओ… प्लेलिस्ट अपडेट करनी है।''

इस पर गायक सोफी चौधरी ने कमेंट किया, ''मुझे उम्मीद है कि तुम जानती हो कि मैंने 'मेड इन इंडिया' गाने में बैकिंग वोकल्स गाए थे, जब मैं बच्ची थी। वही मेरा डेब्यू था।''

वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और गानों के सुझाव दे रहे हैं।

एक यूजर ने 'चुनरी-चुनरी' का नाम लिखा। दूसरे यूजर ने लिखा, 'कसम की कसम है कसम से'। अन्य यूजर्स ने भी सुझाव दिए और कमेंट में गाने लिखे, जैसे 'दिल दीवाना बिन सजना के माने ना', 'ये काली-काली आंखें', 'सात समंदर पार', 'आंखें खुली हो या हो बंद', 'पहला नशा पहला खुमार', 'हो गया तुझको तो प्यार सजना', 'चुरा के दिल मेरा गोरिया चली', 'छैया छैया', 'दिल तो पागल है', 'चांद छुपा बादल में', 'भोली सी सूरत', 'मेरे मेहबूब मेरे सनम', 'धक धक करने लगा'।

काम की बात करें तो, कृति सेनन ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। इसमें वह सुपरस्टार धनुष के साथ नजर आएंगी।

Point of View

बल्कि 90 के दशक के गानों को फिर से जीवित करने की कोशिश भी करता है। ऐसे प्रयासों से युवा पीढ़ी को भी उन गानों की महत्ता समझ में आएगी।
NationPress
04/08/2025

Frequently Asked Questions

कृति सेनन ने किस गाने पर वीडियो बनाया?
कृति ने 'मेड इन इंडिया' और 'मेरी नींद' जैसे गानों पर वीडियो बनाया।
कृति सेनन ने वीडियो में क्या किया?
उन्होंने 90 के दशक के गानों पर डांस किया और मेकअप करते हुए गाने गुनगुनाए।