क्या चार महीने के बच्चे ने मनोज पाहवा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया?
सारांश
Key Takeaways
- मनोज पाहवा का अनुभव बच्चों के साथ शूटिंग के दौरान अप्रत्याशित हो सकता है।
- चार महीने का बच्चा एक प्रोफेशनल तरीके से काम कर सकता है।
- सीरीज 'सिंगल पापा' में कई हास्य और भावनात्मक क्षण हैं।
- यह कहानी पारिवारिक उलझनों और मजेदार स्थितियों को दर्शाती है।
- सीरीज का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 12 दिसंबर को होगा।
मुंबई, 1 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान ऐसे कई पल होते हैं जो कलाकारों के लिए अविस्मरणीय बन जाते हैं। कुछ पल मनोरंजक होते हैं, कुछ चुनौतीपूर्ण और कुछ बिल्कुल अप्रत्याशित। ऐसा ही एक मजेदार किस्सा दिग्गज अभिनेता मनोज पाहवा ने राष्ट्र प्रेस को दिए इंटरव्यू में साझा किया, जो उनकी आगामी सीरीज 'सिंगल पापा' की शूटिंग से संबंधित है।
मनोज पाहवा ने बताया कि 'सिंगल पापा' के सेट पर चार महीने के बच्चे के साथ शूटिंग करते हुए उन्हें एक अनोखा अनुभव मिला।
उन्होंने मजाक में कहा, ''इस बार बच्चे ने मुझे निराश किया। मैंने अपने करियर की शुरुआत में 'जस्ट मोहब्बत' और 'बोल बेबी बोल' जैसे शो में बच्चों के साथ काफी काम किया है। उस समय बच्चों के साथ शूट करना मेरे लिए एक अलग तरह का आनंद था। बच्चे अक्सर शूटिंग से अचानक गायब हो जाते थे, कभी घुड़सवारी करने चले जाते, कभी खेलने निकल जाते। ऐसे में शूटिंग रुक जाती थी और हमें थोड़ी राहत मिल जाती थी।''
उन्होंने आगे कहा, ''इसी अनुभव के आधार पर मैंने सोचा था कि इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा। मैंने सोचा था कि चार महीने का बच्चा रोएगा, शूट रुक जाएगा और मुझे भी थोड़ा ब्रेक मिलेगा। लेकिन मेरी उम्मीदें गलत साबित हुईं। इस बार का बच्चा बहुत अलग था।''
मनोज ने हंसते हुए कहा, ''बच्चा इतना प्रोफेशनल था कि मैं खुद हैरान रह गया। वह बिल्कुल शांत रहता था, कैमरे की ओर सहजता से देखता था और कोई परेशानी नहीं आने देता था।''
उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि लगता है जैसे वह मां के पेट से ही अभिनय सीखकर आया हो।
सीरीज 'सिंगल पापा' में मनोज पाहवा के साथ कुणाल खेमू, आयशा रजा और प्राजक्ता कोली भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
कहानी कुणाल खेमू के किरदार गौरव गहलोत उर्फ 'जीजी' के इर्द-गिर्द घूमती है। जीजी का स्वभाव थोड़ा बचकाना है। तलाक के तुरंत बाद वह एक बच्चा गोद लेने का निर्णय करता है, जिससे उसका परिवार हैरान रह जाता है। उन्हें विश्वास नहीं होता कि जो व्यक्ति अपनी जुराबें कहीं रखकर भूल जाता है, वह एक बच्चे की जिम्मेदारी कैसे संभाल पाएगा। इसी उलझन और हलचल के बीच परिवार में कई मजेदार और भावनात्मक स्थितियां पैदा होती हैं, जो कहानी को आगे बढ़ाती हैं।
यह सीरीज इशिता मोइत्रा और नीरज उधवानी द्वारा बनाई गई है। शशांक खेतान इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। निर्देशन नीरज उधवानी और हितेश केवल्या ने किया है। इसका निर्माण जगरनॉट प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है।
कॉमेडी, पारिवारिक ड्रामा और भावनाओं का मिश्रण लेकर आने वाली सीरीज 'सिंगल पापा' 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।