क्या 'जटाधरा' के ट्रेलर को मिले प्यार से अभिभूत हैं निर्माता प्रेरणा अरोड़ा?
सारांश
Key Takeaways
- 'जटाधरा' का ट्रेलर दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है।
- निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने ईमानदारी और वास्तविकता पर जोर दिया है।
- काले जादू की सच्चाई और उसकी प्रभावों को दर्शाने का प्रयास।
- फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी।
मुंबई, 29 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'जटाधरा' जल्द ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने कहा कि ट्रेलर को मिल रहे दर्शकों के प्यार ने उन्हें बेहद प्रेरित किया है।
प्रेरणा ने साझा किया, "एक निर्माता के रूप में, इसने मेरे विश्वास को स्थायी रूप से बदल दिया है। मैंने 'रुस्तम', 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा', और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों का निर्माण किया, जिनका विषय वैश्विक स्तर पर चर्चित हुआ। मैं 'जटाधरा' से भी ऐसी ही उम्मीद कर रही थी, और जब लोग इससे गहराई से जुड़ रहे हैं, तो यह मेरे लिए अत्यंत संतोषजनक है।"
निर्माता ने हाल के सुपरनैचुरल हिट्स जैसे 'स्त्री-2', 'मुंज्या', और 'कांतारा' की तुलना में 'जटाधरा' को अलग बताते हुए कहा, "यह फिल्म न तो कॉमेडी है और न ही फैंटेसी। बल्कि, यह एक अध्यात्मिकता के साथ काले जादू और डर से जुड़े मासूम लोगों की साधारण कहानी है, जो असाधारण शक्तियों में उलझ जाते हैं। यहाँ केवल डर ही नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक तत्व भी हैं।"
प्रेरणा ने बताया, "यह एक काल्पनिक कहानी नहीं, बल्कि एक वास्तविकता है। आज के सोशल मीडिया और पॉडकास्ट के युग में, छोटे गांवों से लेकर बड़े शहरों तक काले जादू की सच्ची घटनाएं उजागर हो रही हैं। 'जटाधरा' के माध्यम से हम इस सच्चाई को प्रस्तुत कर रहे हैं, जहां काला जादू केवल एक साइड ट्रैक नहीं, बल्कि कहानी की आत्मा है।"
उन्होंने कहा, "मैंने पिछली हॉरर फिल्म 'परी' के बाद यह सुनिश्चित किया था कि मैं ईमानदारी से समझौता नहीं करूंगी। हमें ए सर्टिफिकेट मिला, न्यूनतम कट्स के साथ, और मुझे इस पर कोई अफसोस नहीं है। मैं सेंसर बोर्ड का आभार व्यक्त करती हूँ कि उन्होंने फिल्म की आत्मा को समझा और इसे स्वीकृत किया।"
यह फिल्म 7 नवंबर को पूरे भारत में रिलीज होगी।