क्या कश्मीर में 'सिला' का शेड्यूल खत्म हुआ? हर्षवर्धन राणे ने खूबसूरत वादियों में खो जाने की बात कही

सारांश
Key Takeaways
- हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सिला’ की शूटिंग समाप्ति की ओर है।
- फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ जल्द ही रिलीज होने वाली है।
- कश्मीर की अद्भुत वादियों में फिल्म की शूटिंग की गई है।
- हर्षवर्धन और सोनम की केमिस्ट्री दर्शकों को आकर्षित करेगी।
- फिल्म का निर्माण देसी म्यूजिक फैक्टरी के बैनर तले किया गया है।
मुंबई, 30 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता हर्षवर्धन राणे की मानो ‘पांचों उंगलियां घी’ में हैं, क्योंकि उनकी नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ रिलीज के लिए तैयार है और दूसरी ओर, उनकी फिल्म ‘सिला’ की शूटिंग समाप्ति की ओर है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर साझा की।
अभिनेता ने कुछ तस्वीरों के जरिए कश्मीर की अद्भुत वादियों का दीदार फैंस को कराते हुए दिखाया। इनमें हरी-भरी पहाड़ियां, सूरजमुखी के फूल पर मंडराता भंवरा, सेब से लदा पेड़ और पंख फैलाती गौरैया भी शामिल हैं, साथ ही वर्कआउट करते हुए राणे भी नजर आ रहे हैं। अभिनेता का प्रकृति प्रेम उनके कैप्शन में झलकता है। उन्होंने फिल्म सिला के तीसरे शेड्यूल के समाप्त होने की सूचना देते हुए लिखा, "कितना खूबसूरत गीत है।" अर्थात्, प्रकृति की सुंदरता किसी मधुर गीत से कम नहीं है।
अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो अभिनेता की फिल्म ‘सिला’ की शूटिंग चल रही है। वहीं, फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ अब रिलीज होने के लिए तैयार है। मेकर्स ने इसका टीज़र जारी कर दिया है, जिसमें प्यार, नफरत और दिल टूटे आशिक की संवेदनाओं को दर्शाया गया है।
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के सह-निर्माता राघव शर्मा हैं। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले जारी हुए इसके पहले लुक पोस्टर में हर्षवर्धन और सोनम की केमिस्ट्री साफ-साफ झलक रही थी। यह पहली बार है जब ये दोनों सितारे बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। फिल्म का निर्माण अंशुल गर्ग ने अपने बैनर देसी म्यूजिक फैक्टरी के तहत किया है। मुश्ताक शेख और मिलाप जावेरी ने मिलकर इसकी कहानी लिखी है।
फिल्म को पहले 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन कुछ कारणों से मेकर्स ने इसकी रिलीज की तिथि बदलकर 21 अक्टूबर कर दी।
कथाकार मिलाप ने राष्ट्र प्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "यह वास्तव में एक भावुक प्रेम कहानी है। इसमें दर्शकों को हर्षवर्धन और सोनम के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, और मैं दीपावली में इसकी रिलीज को लेकर बेताब हूं।"