क्या पवनदीप राजन के लिए नैनीताल है 'दूसरा घर'? जानें क्यों यह झील नगरी है खास

Click to start listening
क्या पवनदीप राजन के लिए नैनीताल है 'दूसरा घर'? जानें क्यों यह झील नगरी है खास

सारांश

क्या पवनदीप राजन के लिए नैनीताल केवल एक झील नगरी है, या यह उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है? जानें उनके अनुभव और हालिया गाने के बारे में इस अद्भुत यात्रा में।

Key Takeaways

  • पवनदीप राजन का नैनीताल से गहरा संबंध है।
  • उनका नया गाना 'भूमि 2025' हाल ही में रिलीज हुआ है।
  • पवनदीप ने इंडियन आइडल से अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • उनका परिवार संगीत की दुनिया में प्रसिद्ध है।
  • नैनीताल उनके लिए केवल एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि घर जैसा है।

नैनीताल, २५ दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। इंडियन आइडल सीजन १२ के विजेता और प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन हाल ही में नैनीताल की यात्रा पर आए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्र प्रेस से बातचीत की और कई दिलचस्प किस्से साझा किए, साथ ही अपने हालिया रिलीज गाने की भी जानकारी दी।

गायक ने कहा कि उत्तराखंड की खूबसूरत झील नगरी नैनीताल उनके लिए दूसरा घर है। उन्होंने कहा, "नैनीताल मुझे अपने घर जैसा महसूस होता है। मैं बचपन से यहाँ आता रहा हूँ, और हर बार यहाँ आकर मन प्रसन्न हो जाता है। आज भी मैंने यहाँ के वातावरण का आनंद लिया। यह मेरे लिए केवल एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि मेरा घर है, और यहाँ आकर मन खुश हो जाता है।"

उत्तराखंड के चंपावत जिले से संबंधित पवनदीप का नैनीताल से गहरा संबंध है। वे कुमाऊंनी लोक कलाकारों के परिवार से हैं। उनके पिता सुरेश राजन, मां सरोज राजन और बहन ज्योतिदीप सभी ने संगीत में महारत हासिल की है।

हाल ही में गायक का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसे उनके पिता ने संगीतबद्ध किया है। पवनदीप ने नए गाने की जानकारी देते हुए कहा, "मेरा नया गाना 'भूमि 2025' हाल ही में रिलीज हुआ है। यह एक खास प्रोजेक्ट है, जिसे मेरे पिता ने संगीतबद्ध किया है। आप सभी से निवेदन है कि इसे जरूर सुनें और प्यार दें। इसके अलावा एक और नया गाना जल्द ही रिलीज होगा। फिलहाल मैं कई नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूँ।"

गायक पवनदीप राजन ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन आइडल सीजन १२ से की थी। इस शो से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली और उन्होंने पांच फाइनलिस्टों को हराकर विजेता की ट्रॉफी जीती। इससे पहले, उन्होंने गायक शान की टीम के हिस्से के रूप में २०१५ में द वॉयस इंडिया जीता था। अब वे कई म्यूजिक वीडियोज को अपनी आवाज दे चुके हैं, जिनमें तेरे बगैर और मंजूर दिल जैसे सिंगल्स शामिल हैं।

Point of View

बल्कि यह उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और संगीत के प्रति उनके प्रेम को भी उजागर करती है।
NationPress
25/12/2025

Frequently Asked Questions

पवनदीप राजन का नैनीताल से क्या संबंध है?
पवनदीप राजन का नैनीताल से गहरा नाता है, और वे इसे अपने दूसरे घर की तरह मानते हैं।
पवनदीप का नया गाना कब रिलीज हुआ?
उनका नया गाना 'भूमि 2025' हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे उनके पिता ने संगीतबद्ध किया है।
पवनदीप ने अपने करियर की शुरुआत कहाँ से की?
पवनदीप ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन आइडल सीजन 12 से की थी।
क्या पवनदीप ने अन्य कोई पुरस्कार जीते हैं?
हाँ, उन्होंने 2015 में द वॉयस इंडिया भी जीता था।
पवनदीप के परिवार में कौन-कौन हैं?
पवनदीप के परिवार में उनके पिता सुरेश राजन, मां सरोज राजन और बहन ज्योतिदीप शामिल हैं।
Nation Press