क्या 'लौट के ना आ' गाने में कुमार सानू ने दी आवाज, तो शान ग्रोवर बोले- 'मेरा सपना पूरा हो गया'?
सारांश
Key Takeaways
- शान आर ग्रोवर का म्यूजिक वीडियो 'लौट के ना आ' खास है।
- कुमार सानू की आवाज ने शान के लिए सपने का सच किया।
- शान ने इस प्रोजेक्ट में अपनी सामान्य भूमिका से अलग किरदार निभाया।
- वीडियो पहाड़ी इलाकों में फिल्माया गया है।
मुंबई, 19 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। फिल्म ‘सैयारा’ में अनीत पड्डा के पूर्व प्रेमी का किरदार निभाने वाले शान आर ग्रोवर ने राष्ट्र प्रेस को दिए गए एक साक्षात्कार में अपने करियर के एक ऐसे पल का जिक्र किया है, जिसे वह सपने का पूरा होना मानते हैं। छोटे पर्दे और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लंबे समय से काम करने के बाद, शान ने कुमार सानू के नए म्यूजिक वीडियो ‘लौट के ना आ’ में भाग लिया।
इस वीडियो में कुमार सानू ने शान ग्रोवर के किरदार के लिए अपनी आवाज दी, जिससे यह अनुभव उनके लिए अत्यंत विशेष बन गया।
राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए शान ने कहा, “मैं बचपन से ही शाहरुख खान का बड़ा प्रशंसक रहा हूं। 1990 के दशक में शाहरुख के गानों में कुमार सानू की आवाज ने एक खास स्थान बनाया था। अब वही आवाज मेरे लिए गा रही है, यह मेरे लिए किसी सपने के पूरा होने जैसा है। यह मेरे लिए सबसे यादगार और भावनात्मक अनुभव था।”
शान ने कहा, “यह म्यूजिक वीडियो मेरे लिए इस साल का सबसे खास प्रोजेक्ट है, क्योंकि इसमें मैं अपने सामान्य किरदार से बिल्कुल अलग भूमिका में हूं।”
म्यूजिक वीडियो ‘लौट के ना आ’ में शान एक आशिक की भूमिका में हैं। उनका किरदार अकेलेपन से जूझता है और अपने गहरे दर्द को अपने भीतर ही छिपाता है। वीडियो को खूबसूरत पहाड़ी इलाकों में फिल्माया गया है।
शान ने इस अनुभव के बारे में बताया कि उन्होंने वहां सुपरबाइक भी चलाई, और हर पल उन्हें बिल्कुल वास्तविक और जीवंत महसूस हुआ।
शान ने कहा, “मेरे लिए सबसे यादगार पल वह था, जब मैंने कुमार सानू की आवाज पर लिप-सिंक किया। मैं उनकी आवाज को बचपन से सुनता आया हूं। ऐसे में उनकी आवाज पर लिप-सिंक करना मेरे लिए गर्व का पल है। यह मेरे सपने का सच होने जैसा है, जो सपना मैंने देखना शुरू किया था, आज वह पूरा हो गया है। मैं इस अनुभव के लिए कुमार सानू का आभार व्यक्त करता हूं। यह अनुभव जिंदगीभर याद रहेगा।”
शान आर ग्रोवर ने अभिनय से पहले कैमरे के पीछे रहकर काम किया था। वह हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में सहायक निर्देशक के तौर पर जुड़े थे। उन्होंने कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स में भी काम किया, जिसमें ‘नोबलमैन’, ‘रूहानियत’, ‘लीक्ड’, और ‘दस जून की रात’ जैसी वेब सीरीज और फिल्में शामिल हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म ‘सैयारा’ से मिली। इस फिल्म ने कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया।