क्या 'शेरशाह' को चार साल पूरे हो गए हैं? सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा- 'यादें अब भी ताजा हैं'

सारांश
Key Takeaways
- 'शेरशाह' ने चार साल पूरे किए।
- सिद्धार्थ मल्होत्रा का कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार।
- फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।
- यह फिल्म कारगिल युद्ध की सच्ची कहानी पर आधारित है।
- ओटीटी पर भी यह फिल्म सफल रही।
मुंबई, 12 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' ने चार वर्ष पूरे कर लिए हैं, लेकिन यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। यह फिल्म कारगिल युद्ध के शहीद नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है, जिनका किरदार सिद्धार्थ ने निभाया। फिल्म की चौथी वर्षगांठ पर सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया।
सिद्धार्थ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट साझा किए। पहले पोस्ट में धर्मा प्रोडक्शन द्वारा साझा किया गया एक क्लिप शामिल था, जिसमें फिल्म के कुछ चर्चित सीन और डायलॉग्स दिखाए गए। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, 'एक बहादुर सिपाही की सच्ची कहानी, जिसने अपने देश के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया। 'शेरशाह' के यादगार गाने और डायलॉग्स को चार साल पूरे हो गए हैं।'
दूसरी स्टोरी में अभिनेता ने फिल्म का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें वह आर्मी की वर्दी में नजर आ रहे हैं। इस पर अभिनेता ने लिखा, 'शेरशाह के चार साल... गर्व से भरा महसूस करता हूं। ये प्यार भरी यादें आज भी उतनी ही ताजा हैं जितनी चार साल पहले थीं। कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है।'
इससे पहले, सिद्धार्थ ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। अभिनेता ने उनकी कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'उन अनगिनत वीरों को सलाम, जिन्होंने इतनी बहादुरी से खड़े रहकर हमें सुरक्षित रखा। आपकी कुर्बानी को हम हमेशा याद रखेंगे।'
गौरतलब है कि 'शेरशाह' का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया था और इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता प्राप्त की और दर्शकों एवं समीक्षकों से भरपूर सराहना पाई।
इस फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा के अलावा, शिव पंडित, निकितिन धीर, साहिल वैद, मीर सरवर, पवन चोपड़ा और शताफ फिगार जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए। यह फिल्म ओटीटी पर भी हिट रही और रिलीज के समय अमेजन प्राइम वीडियो पर भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन गई।