क्या बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद मालती चाहर ने बताया किसे सबसे ज्यादा मिस करेंगी?
सारांश
Key Takeaways
- बिग बॉस एक बड़ा मंच है जहां प्रतिभागी अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं।
- मालती चाहर ने शो में दोस्ती और रिश्तों को महत्व दिया।
- उनका अनुभव एक सामाजिक मुद्दे पर चर्चा का अवसर प्रदान करता है।
मुंबई, 6 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा है। पूरे सीजन में लड़ाई, दोस्ती और फिनाले तक बिग बॉस के घर में बहुत कुछ देखने को मिला। बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में 'मालती चाहर' टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट से बाहर हो गईं।
मालती ने कहा, “बिग बॉस देश का सबसे बड़ा मंच है। मुझे पहले भी कई बार ऑफर मिले थे, लेकिन लगातार झगड़ों से डर लगा। इस बार मैंने सोचा कि मैं सिर्फ झगड़ों के अलावा अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकती हूं। मैं एक राइटर-डायरेक्टर हूं, इसलिए घर में कविताएं लिखीं और सुनाईं। मेरा मकसद था कि लोग मुझे जानें और प्यार दें, जो मुझे भरपूर मिला।”
शो से बाहर आने के बाद उन्होंने राष्ट्र प्रेस से बातचीत की और शो के अंदर की कई अनकही बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि इस शो के माध्यम से मेरा मकसद था कि लोगों के दिलों में पहचान बनाऊं और उनका प्यार हासिल करूं।
शुरुआत में आक्रामक दिखने के सवाल पर मालती ने कहा, "शो में जाने से पहले मैंने शो को बाहर से देखा था, इसलिए मैं कई चीजें पहले से जानती थी और लोगों से मेरी बहस भी हुई थी। फिर धीरे-धीरे रिश्ते बनते गए, और लोगों से जुड़ाव महसूस होने लगा।”
उन्होंने आगे कहा, "जब लोगों से जुड़ाव होता है, तो कभी-कभी किसी की बात बुरी लगती है, और आप इंसान हैं, तो बदलते हैं।"
प्रणीत के साथ अपनी बॉंडिंग पर मालती ने कहा, "वह सिर्फ मेरा अच्छा दोस्त था। शो में जब मैं ठीक नहीं होती थी, तो वह मेरी मदद करता था, और मैं उसके लिए खाना बनाती थी। हम दोनों मज़ाक करते थे और अपनी बातें शेयर करते थे। हमारी दोस्ती अच्छी थी; उससे आगे कुछ नहीं।"
शो के दौरान कुनिका सदानंद ने मालती की सेक्सुएलिटी पर सवाल उठाए थे, और उन्हें 'लेस्बियन' कह दिया। हालांकि, बाद में मालती के भाई दीपक ने भी इस पर बात की थी। इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए मालती ने कहा, "मुझे लोगों की बातों का खास फर्क नहीं पड़ा, लेकिन बार-बार माफी मांगने वाली बात झूठी लग रही थी। हां, मेरे परिवार को बहुत दुख हुआ। वे रातभर सो नहीं पाए थे। अगर मैं लेस्बियन होती तो खुलकर कहती, लेकिन मैं स्ट्रेट हूं।"
उन्होंने आगे तान्या और अपनी दोस्ती को लेकर कहा, "मैंने उन्हें कभी दोस्त नहीं माना। बस हमने साथ में एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताया था।"
फाइनल में किसे देखना चाहेंगी? मालती ने कहा, "कोई फेवरेट नहीं, पांचों बराबर हैं। जनता जिसे चुनेगी, वही जीतेगा।"
शो से बाहर आने के बाद क्या मिस करेंगी? मालती ने हंसते हुए कहा, "फोन न होने की शांति मिस करूंगी, बाकी कुछ नहीं। दर्शकों का प्यार मेरे साथ है।"
मालती ने आखिरी में फैंस को धन्यवाद कहते हुए कहा, "मेरे फैंस को दिल से धन्यवाद, क्योंकि जब कोई नहीं था, तो वे मेरे साथ थे, और मेरे परिवार के लिए भी आपका प्यार बहुत सहारा बना। आपने मुझे जैसी हूं, वैसे स्वीकार किया। यही मेरा सबसे बड़ा इनाम है।"