क्या मुझे अमाल मलिक के साथ जोड़ना सही है? मालती चाहर ने अफवाहों का किया खंडन
सारांश
Key Takeaways
- मालती चाहर ने अमाल मलिक के साथ जुड़ी सभी अफवाहों का खंडन किया।
- उन्होंने कहा कि उनका केवल एक बार मिलना हुआ था।
- अफवाहों ने उनके व्यक्तिगत सम्मान को नुकसान पहुँचाया है।
- शो में उन्होंने निजी बातें साझा नहीं करने का निर्णय लिया था।
- मालती ने अफवाहों को खत्म करने की अपील की।
मुंबई, 30 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में अक्सर अफवाहें और कयास नए किस्सों की तरह फैलते रहते हैं। लेकिन जब ये अफवाहें किसी व्यक्ति की निजी जिंदगी से जुड़ जाती हैं, तो यह परेशानी का सबब बन जाती हैं। ऐसा ही कुछ 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट रह चुकीं मालती चाहर के साथ हुआ। उनके और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक के बीच की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही थीं।
इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए, मालती ने मंगलवार को एक बयान जारी किया। उन्होंने लिखा, ''मेरे और अमाल के बीच कभी कोई रिश्ता या 'शिप' नहीं था। अमाल ने मुझसे केवल मेरा नंबर लिया था और हम एक बार ही मिले थे।''
उन्होंने आगे लिखा, ''इस एक मुलाकात के दौरान हमनें कुछ व्यक्तिगत बातें साझा कीं और इसके बाद फोन पर संपर्क में रहे। इसके अलावा, हमारे बीच कोई अन्य बात नहीं हुई। जो कहानी मीडिया और सोशल मीडिया पर बनाई गई है, वह पूरी तरह झूठी है और इसे खत्म किया जाना चाहिए।''
मालती ने 'बिग बॉस 19' हाउस में अपने एक बयान को भी स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, ''शो में मैंने जो कहा था, 'बाहर की बातें नहीं करेंगे,' इसका मतलब था कि हम निजी जानकारी को शो में साझा नहीं करेंगे।''
मालती ने कहा, ''शो से बाहर आने के बाद, मुझे जो बातें पता चलीं, वे बिल्कुल भी सही नहीं थीं। शो के दौरान अमाल ने अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में कई बार बात की थी। मैंने उस समय सहानुभूति दिखाई और कोशिश की कि उन्हें किसी तरह का पछतावा न हो। मेरा इरादा केवल मदद करना था, लेकिन इस मामले को किसी अन्य तरीके से देखा गया।''
उन्होंने कहा, ''अमाल का शो में यह कहना कि मैं उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही थी, यह सब झूठ और अपमानजनक था। मेरे नाम के साथ झूठी कहानियां जोड़ने से व्यक्तिगत सम्मान को चोट पहुँच रही है। इसलिए मैं सभी से अपील करती हूँ कि अब मेरा नाम अमाल मलिक के साथ न जोड़ा जाए और इन अफवाहों को बंद किया जाए।''