क्या मिलाप जावेरी ने हर्षवर्धन राणे की तारीफ की? एक्टर ने मजेदार जवाब दिया!

Click to start listening
क्या मिलाप जावेरी ने हर्षवर्धन राणे की तारीफ की? एक्टर ने मजेदार जवाब दिया!

सारांश

फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' की सफलता पर डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने हर्षवर्धन राणे की प्रशंसा की, जिसके जवाब में हर्षवर्धन ने भी दिलचस्प प्रतिक्रिया दी। जानिए इनकी बातचीत के पीछे की कहानी।

Key Takeaways

  • मिलाप जावेरी ने हर्षवर्धन राणे की तारीफ की।
  • फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' सफल हो रही है।
  • हर्षवर्धन का संवाद ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
  • फिल्म में अद्भुत कहानी और किरदार हैं।
  • निर्देशक और अभिनेता के बीच सहयोग महत्वपूर्ण है।

मुंबई, 22 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। हाल में रिलीज हुई फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' की सफलता से खुश डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने फिल्म के अभिनेता हर्षवर्धन राणे की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर तारीफ करते हुए नजर आए। मिलाप की पोस्ट पर हर्षवर्धन ने मजेदार अंदाज में उत्तर भी दिया।

मिलाप जावेरी ने इंस्टाग्राम पर हर्षवर्धन की एक तस्वीर के साथ एक लंबा कैप्शन लिखा और उनकी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा, “कम एक्टर्स ऐसे होते हैं जो किसी रोल में इस कदर डूब जाते हैं कि वे को-राइटर, को-एडिटर और को-डायरेक्टर बन जाते हैं। हर्षवर्धन राणे मेरी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' में बिल्कुल ऐसे ही थे।”

उन्होंने आगे लिखा, “फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना हो गया है, यह ब्लॉकबस्टर चल रही है और अब भी थिएटर्स में लगी हुई है। अगर उनके पास विकल्प होता, तो हर्ष आज भी मॉनिटर के सामने बैठकर अपनी परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के तरीके खोज रहे होते और मुझे मेरी राइटिंग-डायरेक्शन में प्रेरणा दे रहे होते।”

इस पोस्ट का जवाब देते हुए हर्षवर्धन ने भी कमाल का अंदाज दिखाया। उन्होंने लिखा, “मिलाप जावेरी मैं अपनी जिंदगी में किसी डायरेक्टर के साथ अगली फिल्म शुरू करने का इतना बेसब्री से इंतजार कभी नहीं किया! असली भारत, टियर-2, टियर-3 शहरों की सच्ची भावनाओं और छोटे शहरों के कनेक्ट की आपकी दुनिया में दोबारा आने के लिए बेताब हूं। आपका यकीन सोना है और आपका दिल हाई-टेम्परेचर भट्टी है।”

‘एक दीवाने की दीवानियत’ मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक-ड्रामा है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं। फिल्म एक पावरफुल राजनेता के बेटे, विक्रमादित्य भोसले और सफल अभिनेत्री, अदा रंधावा के बीच के जुनूनी प्यार की कहानी है। अदा, विक्रमादित्य के प्यार को अस्वीकार कर देती है, और वह उसे एक महीने में शादी करने की चुनौती देता है। इसके बाद फिल्म की कहानी रोमांचक मोड़ लेती है।

Point of View

NationPress
23/11/2025

Frequently Asked Questions

फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' किसने डायरेक्ट की है?
फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है।
फिल्म में मुख्य भूमिका में कौन-कौन हैं?
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।
'एक दीवाने की दीवानियत' की कहानी किस बारे में है?
फिल्म एक पावरफुल राजनेता के बेटे विक्रमादित्य भोसले और अभिनेत्री अदा रंधावा के बीच के जुनूनी प्यार की कहानी है।
फिल्म कब रिलीज हुई थी?
फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' हाल ही में रिलीज हुई थी।
क्या मिलाप जावेरी ने हर्षवर्धन की तारीफ की?
हाँ, मिलाप जावेरी ने हर्षवर्धन की तारीफ की और उनकी परफॉर्मेंस की सराहना की।
Nation Press