क्या मृणाल ठाकुर ने कुक को 'द पो पो सॉन्ग' का हुक स्टेप सिखाया?

Click to start listening
क्या मृणाल ठाकुर ने कुक को 'द पो पो सॉन्ग' का हुक स्टेप सिखाया?

सारांश

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कुक दिलीप को 'द पो पो सॉन्ग' का डांस स्टेप सिखाया। इस पर फराह खान ने इसे जॉलाइन एक्सरसाइज बताया। जानें इस दिलचस्प घटना के बारे में और फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के बारे में।

Key Takeaways

  • मृणाल ठाकुर ने 'द पो पो सॉन्ग' का डांस सिखाया।
  • फराह खान ने इसे जॉलाइन एक्सरसाइज कहा।
  • फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का सीक्वल है।
  • फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की प्रमुख भूमिकाएं हैं।
  • फराह खान का नया ट्रैवल शो जल्द आ रहा है।

मुंबई, 31 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने हाल ही में कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान के कुक दिलीप को अपनी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के लोकप्रिय गाने 'द पो पो सॉन्ग' का डांस स्टेप सिखाया। इस पर फराह खान ने टिप्पणी की कि यह डांस स्टेप तो जॉलाइन की एक्सरसाइज है।

वीडियो में फराह कहती नजर आ रही हैं, "ये डांस स्टेप एक एक्सरसाइज भी है। अपनी जॉलाइन को टोन करने के लिए गालों को ऐसे दबाओ, और फिर बीट पर 5, 6, 7, गो!"

फराह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "खूबसूरत एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर मेरे घर आईं और दिलीप को 'सन ऑफ सरदार 2' का प्रसिद्ध डांस मूव सिखाया... पूरा व्लॉग कल मेरे यूट्यूब चैनल पर।"

फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' साल 2012 की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। अजय देवगन की यह सीक्वल फिल्म 13 साल बाद आ रही है। सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा को मृणाल ठाकुर ने रिप्लेस किया है, वहीं संजय दत्त की जगह रवि किशन ने ली है।

फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा, रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, शरद सक्सेना, अश्विनी कलसेकर, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव भी हैं।

यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

हाल ही में फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक नया ट्रैवल शो शुरू करने की घोषणा की, जिसमें वह अपने कुक दिलीप के साथ दुनियाभर के अलग-अलग शहरों और देशों की यात्रा करती नजर आएंगी और वहां की संस्कृति, खाने-पीने और अनोखी जगहों से दर्शकों को रूबरू कराएंगी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आज से हम अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया शो शुरू कर रहे हैं। यह ट्रैवल शो मेरे कुकिंग शो की तरह ही है और इसमें बाकी सभी मसाले भी होंगे। उम्मीद है आपको पसंद आएगा।"

Point of View

बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री में विभिन्न पहलुओं को जोड़कर एक नई दिशा दी जा सकती है। मृणाल और फराह का यह प्रयास कुछ नया और रोचक प्रस्तुत कर रहा है, जो दर्शकों को आकर्षित कर सकता है।
NationPress
01/08/2025

Frequently Asked Questions

मृणाल ठाकुर ने किस गाने का डांस स्टेप सिखाया?
'द पो पो सॉन्ग' का डांस स्टेप सिखाया।
फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' कब रिलीज होगी?
यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।
फराह खान का कुक कौन है?
फराह खान का कुक दिलीप है।