क्या 'लाइकी लाइका' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं अभय वर्मा?

सारांश
Key Takeaways
- अभय वर्मा की नई फिल्म 'लाइकी लाइका' की शूटिंग शुरू हो गई है।
- पहला क्लैप उनकी मां ने दिया।
- फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
- अभय वर्मा और राशा थडानी पहली बार एक साथ दिखेंगे।
- यह फिल्म एक नई कहानी पेश करेगी।
मुंबई, 24 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। फिल्म 'मुंज्या' में अपने अदाकारी से पहचान बनाने वाले अभिनेता अभय वर्मा ने अपनी नई फिल्म 'लाइकी लाइका' की शूटिंग आरंभ कर दी है। इस फिल्म का पहला क्लैप उनकी मां ने दिया।
अभय ने इस पल का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें उनकी मां के साथ सह-अभिनेत्री राशा थडानी भी नजर आ रही हैं।
अभय वर्मा ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, "मेरे गणपति भी आप और शिव भी। सब आपसे शुरू और आपसे ही पूरी, मम्मी। सौरभ गुप्ता सर, ये सारी खुशियां आपसे हैं।"
वीडियो में उनकी मां क्लैपबोर्ड के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान अभय वर्मा भावुक होते हुए दिखाई दिए। फिल्म का मुहूर्त शॉट देते समय उनकी मां के चेहरे की खुशी को देख, अभिनेता की आंखों में आंसू आ गए।
फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में अभय वर्मा ने कहा था, "लाइकी और लाइका एक अलग दुनिया में फंसे दो लोगों की कहानी है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन हम लोगों को कुछ नया अनुभव कराने के लिए उत्सुक हैं।"
हाल ही में निर्माताओं ने घोषणा की थी कि यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में पहली बार अभय वर्मा और राशा पर्दे पर रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म के निर्देशक सौरभ गुप्ता हैं।
अभय वर्मा के पास 'लाइकी लाइका' के अलावा सिद्धार्थ आनंद की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किंग' भी है। इसमें वे पहली बार शाहरुख खान के साथ दिखाई देंगे। वह सुजात सौदागर की फिल्म 'जेसी' पर भी काम कर रहे हैं।
अभय वर्मा को पहली बार वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन में देखा गया था। इसके बाद, वे हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' से प्रसिद्ध हुए। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शरवरी वाघ, सत्यराज और मोना सिंह जैसे कलाकार भी थे। फिल्म में अभय का किरदार एक बच्चे के प्रेत से अपनी प्रेमिका और परिवार की रक्षा करता है। यह फिल्म दर्शकों के बीच बहुत पसंद की गई थी।