क्या नागार्जुन ने बेटे नागा चैतन्य के जन्मदिन को खास बनाया और अपकमिंग फिल्म का टाइटल बताया?
सारांश
Key Takeaways
- नागा चैतन्य का जन्मदिन उनके परिवार और फैंस के लिए खास रहा।
- पिता नागार्जुन ने फिल्म 'वृषकर्मा' का टाइटल साझा किया।
- पत्नी शोभिता ने जन्मदिन पर एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की।
- फिल्म में एक्शन और थ्रिलर का समावेश है।
- महेश बाबू ने भी चैतन्य को बधाई दी।
हैदराबाद, 23 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। टॉलीवुड के अभिनेता नागा चैतन्य का जन्मदिन इस बार बेहद खास रहा। हर साल की तरह, इस बार भी उनके लिए यह दिन खुशियों और सरप्राइज से भरा रहा। उनके पिता नागार्जुन, पत्नी शोभिता धुलिपाला और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने उनके लिए सोशल मीडिया पर विशेष पोस्ट साझा किए। इस अवसर पर फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी सामने आई।
नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर चैतन्य को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके अगले प्रोजेक्ट की झलक भी साझा की। उन्होंने लिखा, ''आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और प्यार। साथ ही, आपकी आने वाली फिल्म 'वृषकर्मा' के लिए शुभकामनाएं।''
चैतन्य की पत्नी, शोभिता धुलिपाला ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर साझा की, जिसमें नागा चैतन्य जैकेट पहनने में उनकी मदद कर रहे हैं। यह तस्वीर किसी वेकेशन की है। शोभिता ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे लवर' और चैतन्य ने इस पर रेड हार्ट वाला इमोजी कमेंट किया।
जन्मदिन की खुशियों को और बढ़ाते हुए, चैतन्य की आने वाली फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का नाम और पहला पोस्टर भी सोशल मीडिया पर साझा किया।
पहले इस प्रोजेक्ट को 'एनसी24' के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसका नाम 'वृषकर्मा' रखा गया है। फिल्म के पोस्टर में नागा चैतन्य का नया और दमदार अवतार देखने को मिल रहा है। उनकी फिट बॉडी और चेहरे के गंभीर भाव लुक को गहराई दे रहे हैं। यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है।
टॉलीवुड के सुपरस्टार महेश बाबू ने भी चैतन्य को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और फिल्म के पोस्टर को साझा किया। उन्होंने लिखा, ''वृषकर्मा बहुत ही शानदार लग रही है और मैं इसे देखने के लिए उत्साहित हूं।''
इस फिल्म में नागा चैतन्य के साथ एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी भी हैं। इसके अलावा, 'लापता लेडीज' फेम स्पर्श श्रीवास्तव भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।