क्या 'पंचायत' सीजन 4 की सफलता से गदगद हैं 'प्रधान जी'?

सारांश
Key Takeaways
- पंचायत की सफलता बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को लुभाती है।
- इसमें नकारात्मक किरदार की कमी है, जो इसे अनोखा बनाता है।
- रघुवीर यादव ने बताया कि यह शो असल जिंदगी से प्रेरित है।
- इसकी सादगी और वास्तविकता इसे दर्शकों का प्रिय बनाती है।
- यह शो छोटे शहरों की कहानियों को बड़ी खूबसूरती से प्रस्तुत करता है।
मुंबई, 27 जून (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता रघुवीर यादव अपनी प्रसिद्ध वेब श्रृंखला ‘पंचायत’ की सफलता से बेहद खुश हैं। इस श्रृंखला में ‘बृज भूषण दुबे’ की भूमिका निभा रहे रघुवीर ने शो की सफलता के राज साझा किए। उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला की विशेषता क्या है?
रघुवीर के अनुसार, ‘पंचायत’ की खासियत इसकी सादगी और छोटे शहरों की दैनिक जीवन की कहानियों को दिल से प्रस्तुत करने में है, जो भारत की वास्तविकता को दर्शकों के सामने मनोरंजक तरीके से पेश करती है।
उन्होंने राष्ट्र प्रेस समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “पंचायत ने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, गांवों, शहरों और यहाँ तक कि विदेशों में रहने वाले दर्शकों का भी दिल जीत लिया है। जब मैं ऑस्ट्रेलिया में एक नाटक के लिए गया था, तो हर उम्र के लोग इस शो के बारे में चर्चा करने आए।”
उन्होंने बताया कि पहले उन्हें समझ नहीं आया कि यह शो इतना खास क्यों है, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि यह भारत की सच्चाई को दिखाता है।
उन्होंने कहा कि ‘पंचायत’ की सादगी और छोटे शहरों की रोजमर्रा की कहानियाँ, जो इतने प्यार से प्रस्तुत की गईं, यही इसे विशेष बनाती हैं। इसमें न तो कोई खलनायक है और न ही कहानी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। इसमें केवल सच्चे लोग और उनकी ज़िंदगी है।”
रघुवीर ने बताया कि जब चौथे सीजन की रिलीज़ डेट 2 जुलाई से बदलकर 24 जून हुई, तो दर्शकों ने कहा कि कुछ दिन की देरी भी बहुत लग रही थी।
रघुवीर ने शो की स्क्रिप्ट पर कहा, “पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ने पर मुझे लगा कि इसमें अभिनय की गुंजाइश नहीं है, हमें इन किरदारों को जीना होगा। ये किरदार असल जिंदगी से प्रेरित हैं। मैं गांव में पला-बढ़ा, वहां पढ़ाई की और सरपंच, पंचायत सदस्यों के बीच रहा। मध्य प्रदेश, बिहार, यूपी, राजस्थान के छोटे शहरों में थिएटर के जरिए लोगों को करीब से देखा। इन अनुभवों ने मुझे ‘पंचायत’ के किरदारों को जीने में मदद की।”
‘पंचायत’ में रघुवीर यादव के साथ जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सानविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने श्रृंखला का निर्माण किया है। शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है।