क्या 'परफेक्ट फैमिली' के दूसरे सीजन की घोषणा पंकज त्रिपाठी ने की?
सारांश
Key Takeaways
- दर्शकों की प्रतिक्रिया ने दूसरे सीजन की योजना को प्रेरित किया।
- यह शो कॉमेडी और सामाजिक मुद्दों पर आधारित है।
- पंकज त्रिपाठी का प्रोडक्शन डेब्यू सफल रहा।
मुंबई, 10 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। वेब सीरीज का क्रेज अब दर्शकों के बीच तेजी से बढ़ता जा रहा है। दर्शक ऐसे कंटेंट की तलाश में हैं जो न केवल मनोरंजन प्रदान करे, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी प्रकाश डाले। इसी क्रम में, पंकज त्रिपाठी की पहली प्रोडक्शन डेब्यू वेब सीरीज 'परफेक्ट फैमिली' ने अपने पहले सीजन में शानदार प्रशंसा प्राप्त की।
यह शो अपनी कॉमेडी और संवेदनशील विषय के कारण चर्चाओं का केंद्र बना रहा। अब पंकज त्रिपाठी ने इस शो के दूसरे सीजन की घोषणा की है।
पंकज ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया सच में दिल को छू लेने वाली है। उन्होंने कहा, ''यह मेरा पहला प्रोडक्शन है। यह देखकर बेहद खुशी होती है कि दर्शक कहानी और इसके मैसेज को पसंद कर रहे हैं। मैं इसके अगले सीजन को लाने के पक्ष में हूं। दर्शकों के लिए इसे और भी असरदार बनाने की पूरी कोशिश करूंगा।''
उन्होंने आगे कहा, ''दर्शकों का प्यार और उत्साह सीजन 2 की योजना बनाने के लिए लगातार प्रेरित कर रहा है। पहले सीजन को लेकर जो प्रतिक्रिया मिल रही है, उसने टीम को प्रेरित किया कि वे कुछ नया और रोचक प्रस्तुत करें। इस बारे में ज्यादा कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन प्रोडक्शन टीम अगले कदम के लिए तैयारी में लगी हुई है।''
'परफेक्ट फैमिली' का निर्देशन सचिन पाठक ने किया है। इसकी कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो बिल्कुल भी 'परफेक्ट' नहीं है और अपनी छोटी बेटी से जुड़ी एक घटना के बाद फैमिली थेरेपी लेती है। शो का मजेदार पहलू यह है कि थेरेपी और मानसिक स्वास्थ्य पर आम तौर पर जो भ्रांतियां हैं, उन्हें कॉमिक अंदाज में दिखाया गया है। दर्शक इसे अपनी हास्यप्रियता और संवेदनशीलता के लिए पसंद कर रहे हैं।
पहले सीजन में गुलशन देवैया, नेहा धूपिया, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा और गिरिजा ओक जैसे कलाकार शामिल रहे। यह शो 27 नवंबर को जार सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया।