क्या रजत बेदी ने राघव जुयाल की तारीफ में गोविंदा से तुलना की?

Click to start listening
क्या रजत बेदी ने राघव जुयाल की तारीफ में गोविंदा से तुलना की?

सारांश

अभिनेता रजत बेदी ने हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में अपने सह-कलाकार राघव जुयाल की बेहतरीन अदाकारी की प्रशंसा की। उन्होंने राघव को गोविंदा के समान एक अद्भुत कलाकार बताया। जानें इस दिलचस्प बातचीत के और पहलू।

Key Takeaways

  • रजत बेदी ने राघव जुयाल की प्रशंसा की।
  • राघव को गोविंदा के समान बताया गया।
  • वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में रजत का किरदार पूर्व सुपरस्टार का है।
  • आर्यन खान ने इस सीरीज से निर्देशक के तौर पर डेब्यू किया है।
  • यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

मुंबई, 21 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता रजत बेदी ने आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से सिनेमा में अपनी वापसी की है। हाल ही में रजत ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए इस सीरीज की सफलता और अपनी वापसी के बारे में चर्चा की।

उन्होंने अपने सह-कलाकार राघव जुयाल की जमकर तारीफ की और उन्हें गोविंदा के समान एक उत्कृष्ट कलाकार बताया।

रजत बेदी ने कहा, "राघव एक अद्भुत अभिनेता हैं। उनकी कहानी में मेहनत झलकती है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि वह बेहतरीन हैं। मेरे लिए राघव के साथ काम करना नया अनुभव था।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरे करियर में दो ही कलाकार हैं जो अद्भुत हैं, एक गोविंदा और दूसरे राघव। दोनों ऐसे हैं जो किसी भी दृश्य को अपने दम पर संभाल लेते हैं।"

इससे पहले रजत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह सलमान खान के साथ फिल्म पार्टनर में काम कर रहे थे, तब पहले दिन ही सलमान की हंसी छूट गई थी।

वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में आर्यन खान ने बतौर निर्देशक डेब्यू किया है। इस सीरीज में रजत बेदी ने एक पूर्व सुपरस्टार का किरदार निभाया है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, जिसमें कई बड़े बॉलीवुड सितारों का कैमियो भी है।

Point of View

NationPress
21/10/2025

Frequently Asked Questions

रजत बेदी ने राघव जुयाल की किस वेब सीरीज में तारीफ की?
रजत बेदी ने आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में राघव जुयाल की तारीफ की।
रजत बेदी ने राघव जुयाल की तुलना किससे की?
रजत बेदी ने राघव जुयाल की तुलना गोविंदा से की।
वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' कब रिलीज हुई?
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' वेब सीरीज हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।