क्या रानी चटर्जी ने 'इमरती दीदी' की झलक दिखाई, गुलाबी साड़ी में आईं नजर?

सारांश
Key Takeaways
- रानी चटर्जी का नया लुक दर्शकों के बीच चर्चा का विषय है।
- फिल्म 'इमरती दीदी' उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकती है।
- रानी ने हमेशा सशक्त किरदारों का चयन किया है।
- भोजपुरी सिनेमा में उनकी उपस्थिति महत्वपूर्ण है।
- उनका करियर 2003 से लगातार सफल रहा है।
मुंबई, 11 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। भोजपुरी फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री रानी चटर्जी के पास कई बड़ी फिल्मों के प्रस्ताव आते रहते हैं, लेकिन वह केवल उन्हीं फिल्मों का चयन करती हैं जिनमें उनका किरदार मजबूत हो। इस समय एक फिल्म 'इमरती दीदी' चर्चा में है, जिसकी शूटिंग का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो साझा किया, जिसमें रानी अपने सह-कलाकारों के साथ दिखाई दे रही हैं। वीडियो देखकर प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं कि यह सीन घर से बाहर निकलने का है। वीडियो के बैकग्राउंड में जूही-शाहरुख की फिल्म 'भूतनाथ' का गाना 'समय का पहिया चलता है' जोड़ा गया है।
इससे पहले भी रानी ने फिल्म 'इमरती दीदी' की शूटिंग के बारे में अपने प्रशंसकों को जानकारी दी थी। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अपने बालों को संवारते और डांस करते हुए विभिन्न एक्सप्रेशंस में नजर आ रही थीं। रानी ने कैप्शन में लिखा था, 'इमरती ने भी ट्रेंड फॉलो कर लिया, मेरी नई फिल्म का नाम इमरती है जिसकी शूटिंग शुरू कर रही हूं।'
जहां तक लुक की बात है, तो अभिनेत्री साधारण सूट में हैं और उनका हेयर स्टाइल भी सादा है। उन्होंने चोटी बना रखी है। प्रशंसकों को अभिनेत्री का यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है।
रानी के करियर की चर्चा करें, तो उन्होंने साल 2003 में फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसा वाला' से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया, जिनमें 'देवरा बड़ा सतावेला', 'रानी नंबर 786', 'घरवाली बाहरवाली', 'बंधन टूटे ना', 'चोर मचाए शोर' जैसे नाम शामिल हैं।
रानी ने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। वह रोहित शेट्टी के स्टंट-आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के सीज़न 10 में खतरनाक स्टंट दिखाते हुए नजर आ चुकी हैं और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम की गई वेब सीरीज 'मस्तराम' का भी हिस्सा रही हैं।