क्या 'मर्दानी' के जरिए भारतीय पुलिस को सलाम करना रानी मुखर्जी के लिए सम्मान की बात है?

सारांश
Key Takeaways
- पुलिस बल का साहस
- समर्पण की मिसाल
- रानी का सम्मान
- सुरक्षा के लिए पुलिस का योगदान
- निस्वार्थ सेवा का महत्व
मुंबई, 21 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। 'इंडियन पुलिस डे' के अवसर पर अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने पुलिस बल के अटूट साहस और अथक समर्पण को सलाम किया। वह जल्द ही 'मर्दानी-3' में एक पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
उन्होंने कहा कि अपनी फिल्म 'मर्दानी' के जरिए पुलिसकर्मियों को सैल्यूट करना मेरे लिए सम्मान की बात है।
रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में कहा, "अपनी फिल्म 'मर्दानी' के माध्यम से भारतीय पुलिस बल को सलाम करना मेरे लिए सम्मान की बात है, और मैं देशभर में पुलिस की कड़ी मेहनत को सलाम करने के हर संभव अवसर का बेसब्री से इंतजार करती हूं, और इसके लिए मैं अधिक से अधिक लोगों के साथ काम करती हूं।"
रानी ने आगे कहा, "हमारे देश के हर कोने में पुलिसकर्मी लोगों की रक्षा करते हैं, अपनी जान जोखिम में डालते हैं, और हमें सुरक्षित रखने के लिए अपना पर्सनल टाइम कुर्बान करते हैं। हमारे देश के पुलिस बल ने हमारे लिए जो काम किया है उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।"
रानी ने भारतीय पुलिस दिवस पर कहा, "मैं भारतीय पुलिस बल के अटूट साहस, अथक समर्पण और निस्वार्थ सेवा को सलाम करती हूं, जो भारत के प्रत्येक नागरिक की रक्षा और न्याय सुनिश्चित करते हैं। हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि वर्दी के पीछे एक इंसान छिपा है जिसने अच्छाई करने का रास्ता चुना, निस्वार्थ सेवा का रास्ता चुना और यह तय किया कि देश सर्वोपरि है। हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि वे भी किसी के बेटे, बेटी, पति, पत्नी, पिता और माता हैं।"
रानी ने कहा, "एक पुलिसकर्मी जो करता है वह अनुकरणीय है। वे बिना किसी निश्चितता के अपने घर छोड़ देते हैं। वे खतरनाक अपराधों और अपराधियों का शेर की तरह सामना करते हैं। मैं उनके धैर्य और साहस को देखकर चकित हूं, और उनके जीवन ने मुझे निडर होकर जीने के लिए प्रेरित किया है। भारतीय पुलिस बल को हम सभी को याद दिलाना चाहिए कि साहस, समर्पण और अटूट देशभक्ति का क्या मतलब है और हम उनसे कैसे सीख सकते हैं और देश के लिए खड़े होने में अपना योगदान दे सकते हैं।"
‘मर्दानी 3’ को अभिराज मीनावाला डायरेक्ट कर रहे हैं, आदित्य चोपड़ा इसके प्रोड्यूसर हैं, और यह 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।