क्या 'रॉकस्टार' को 14 साल पूरे हो गए? नरगिस फाखरी ने 'हीर' के दिन याद किए
सारांश
Key Takeaways
- फिल्म ने युवा पीढ़ी को प्रेरित किया।
- कहानी ने दर्शकों को गहराई से छू लिया।
- संगीत ने फिल्म की पहचान बनाई।
- रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी का अभिनय प्रशंसनीय था।
- दिल्ली में फिल्म की शूटिंग ने इसे खास बनाया।
मुंबई, 11 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ के रिलीज़ को 14 वर्ष पूरे हो गए हैं। मंगलवार को अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने विशेष तरीके से फिल्म के पुराने दिनों को याद किया।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े कई क्लिप साझा किए, जिनके साथ उन्होंने एक भावुक कैप्शन लिखा, "फिल्म ‘रॉकस्टार’ केवल एक फिल्म नहीं थी, बल्कि यह एक ऐसा सफर था, जिसने मुझे और मेरी ज़िंदगी को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। हीर का किरदार एक कहानी में लिखा गया था, लेकिन वह मेरी धड़कनों के साथ ज़िंदगी जी। जब मैं पर्दे पर फिल्म के कुछ दृश्य देखती हूँ, तब भी मैं अपनी ज़िंदगी में उन्हें महसूस करती हूँ। फिल्म की रिलीज़ को 14 साल पूरे हो गए हैं, और यह आज भी वैसी ही महसूस होती है। संगीत और यादों के बीच के खामोश पलों में जहाँ कभी मोहब्बत और दर्द मिला करते थे।"
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकस्टार साल 2011 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में अदिति राव हैदरी, शम्मी कपूर और कुमुद मिश्रा ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई थीं।
फिल्म की कहानी और गाने हर किसी पर गहरा असर छोड़ गए थे, और इसके कुछ संवाद और गाने आज भी इंटरनेट पर ट्रेंड करते हैं, जिनमें ‘साड्डा हक’, ‘शहर में’, ‘कुन फाया’ और ‘हवा हवा’ जैसे गाने शामिल हैं।
दिलचस्प बात यह है कि साल 2011 की यह म्यूजिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म रॉकस्टार की शूटिंग दिल्ली विश्वविद्यालय, हौज खास समेत दिल्ली के कई हिस्सों में हुई थी। फिल्म की कहानी डी.यू. के छात्र जनार्दन जाखड़ की है, जिसका किरदार पर्दे पर रणबीर कपूर ने जीवंत किया। फिल्म के संगीत की रचना ए.आर. रहमान ने की है और इसे इसके शानदार संगीत और रणबीर कपूर के अभिनय के लिए सराहा गया है।
अभिनेत्री नरगिस फाखरी को पिछली बार पर्दे पर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया था। इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया था।