क्या मेरे दरवाजे पर पंकज त्रिपाठी के असिस्टेंट ने दस्तक दी?

Click to start listening
क्या मेरे दरवाजे पर पंकज त्रिपाठी के असिस्टेंट ने दस्तक दी?

सारांश

अभिनेता रोहन गुरबक्सानी ने अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' के सेट पर पंकज त्रिपाठी के साथ बिताए खास पल साझा किए। उन्होंने रिहर्सल के अनुभव और पंकज जी की सरलता पर अपने विचार रखे। जानिए इस दिलचस्प कहानी के बारे में!

Key Takeaways

  • रोहन गुरबक्सानी और पंकज त्रिपाठी का साथ काम करना एक अनमोल अनुभव था।
  • फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में रोहन आर्यन का किरदार निभाते हैं।
  • फिल्म की शूटिंग के दौरान साझा किए गए पल महत्वपूर्ण हैं।
  • गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा निर्मित यह फिल्म दर्शकों के लिए खास होगी।
  • 4 जुलाई, 2025 को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का इंतज़ार है।

मुंबई, 2 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता रोहन गुरबक्सानी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग से संबंधित एक दिलचस्प कहानी साझा की, जिसमें उन्होंने अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ मिलकर सीन की रिहर्सल की और फिल्म को और बेहतर बनाने की कोशिश की।

फिल्म में, रोहन आर्यन के किरदार में नजर आएंगे, जो एक आईटी प्रोफेशनल है, मगर बाद में पेंटर बनने का निर्णय लेते हैं। वह गोवा में रहने लगते हैं। उनकी कहानी कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी की कहानी से भी जुड़ी हुई है।

अभिनेता ने कहा, ''फिल्म में बेहतरीन साथी कलाकारों के साथ काम करना उनके लिए बहुत खास और सम्मान की बात है।'' उन्होंने एक खास पल को याद करते हुए कहा, ''शूटिंग के दूसरे या तीसरे दिन मेरा एक सीन पंकज सर और कोंकणा जी के साथ था। इस सीन में पंकज सर की अधिकतर लाइनें थीं, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह सेट पर कब आएंगे, इसलिए मैं अपनी वैनिटी वैन में इस सीन की तैयारी कर रहा था।''

उन्होंने आगे बताया, ''मेरे दरवाजे पर उनके असिस्टेंट ने दस्तक दी और कहा कि पंकज जी चाहते हैं कि मैं उनकी वैन में आऊं। मैं अपनी स्क्रिप्ट लेकर वहां गया। पंकज जी बिल्कुल शांत और दोस्ताना अंदाज में बैठे थे। वह सीन की रिहर्सल करना चाहते थे। अभिनेता के जोश और सरल स्वभाव को देखकर मेरा मन खुश हो गया। यह मेरे लिए शानदार अनुभव रहा।''

रोहन ने कहा कि पंकज जी के साथ फिल्म और सिनेमा पर बात करना उनके लिए जिंदगी का एक ऐसा खास पल है जिसे वह हमेशा याद रखेंगे और अपने दिल में संजो कर रखेंगे।

रोहन ने कहा, ''उनके साथ अकेले बैठकर रिहर्सल करना और अपने किरदारों और सीन के बारे में बात करना बहुत ही खास पल था। ऐसे व्यक्ति से मार्गदर्शन पाना, जिन्होंने वर्षों से हिंदी सिनेमा को काफी प्रभावित किया है, मेरे लिए अनमोल अनुभव था।''

'मेट्रो... इन दिनों' गुलशन कुमार और टी-सीरीज की पेशकश है, साथ ही अनुराग बसु प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनी है। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

यह फिल्म 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Point of View

मैं मानता हूँ कि फिल्म उद्योग में युवा कलाकारों के अनुभवों को साझा करना आवश्यक है। रोहन गुरबक्सानी की कहानी इस बात का प्रमाण है कि कैसे अनुभवहीन कलाकार भी अपने से अधिक अनुभवी कलाकारों से सीख सकते हैं। ऐसे पल न केवल उनके करियर को आकार देते हैं, बल्कि पूरे उद्योग में सकारात्मकता फैलाते हैं।
NationPress
23/07/2025

Frequently Asked Questions

रोहन गुरबक्सानी कौन हैं?
रोहन गुरबक्सानी एक भारतीय अभिनेता हैं जो अपनी आगामी फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' के लिए जाने जाते हैं।
फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' कब रिलीज होगी?
यह फिल्म 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने का अनुभव कैसा था?
रोहन ने पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने को एक शानदार और सीखने वाला अनुभव बताया।
फिल्म में और कौन-कौन से कलाकार हैं?
फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा और अन्य कई बेहतरीन कलाकार भी शामिल हैं।
इस फिल्म का निर्माण किसने किया है?
फिल्म का निर्माण गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा किया गया है।