क्या 'हैवान' सिनेमाघरों में जल्द आ रहा है? 18 साल बाद सैफ अली और अक्षय कुमार एक साथ?
सारांश
Key Takeaways
- सैफ अली खान और अक्षय कुमार की जोड़ी 18 साल बाद पर्दे पर लौट रही है।
- फिल्म 'हैवान' की शूटिंग पूरी हो गई है।
- फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है।
- फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के समापन की तस्वीरें साझा की हैं।
मुंबई, 7 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। सैफ अली खान और अक्षय कुमार 18 साल के बाद फिर से एक साथ फिल्म के पर्दे पर आने वाले हैं। दोनों फिल्म 'हैवान' में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग समाप्त हो चुकी है और यह जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रविवार को फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के समापन समारोह की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें सैफ अली खान और अन्य टीम के सदस्य दिख रहे हैं। एक तस्वीर में सैफ केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी में पूरी टीम मुस्कुरा रही है। पोस्ट में लिखा गया, "हमारी फिल्म हैवान की शूटिंग अब खत्म हो गई है। आज हमारा दिल प्यार, आभार और गर्व से भरा है। फिल्म जल्द ही दर्शकों के लिए प्रस्तुत की जाएगी।"
फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है और इसे केवीएन प्रोडक्शंस तथा द स्पियन फिल्म्स द्वारा तैयार किया गया है। इसके निर्माता वेंकेट के. नारायण और शैलजा देसाई हैं।
फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू हुई थी, जिसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने एक पोस्ट से दी थी। इसकी कुछ शूटींग ऊंटी में की गई थी। सैफ अली खान और अक्षय कुमार को आखिरी बार 2008 की फिल्म 'टशन' में एक साथ देखा गया था। अब, 18 साल बाद उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं।
हालांकि, 'टशन' को यश राज फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था, जिसमें सैफ और अक्षय के साथ करीना कपूर खान और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में थे।
हाल ही में, अक्षय कुमार फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी थे।
वहीं, सैफ अली खान ने हाल ही में निर्देशक कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल की फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स' में अभिनय किया था, जो नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को रिलीज हुई थी।