क्या समीरा रेड्डी ने साल 2025 को अलविदा कहते हुए भावुक पोस्ट किया?
सारांश
Key Takeaways
- समीरा रेड्डी ने 2025 को अलविदा कहते हुए भावुक पोस्ट किया।
- उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के प्रति आभार व्यक्त किया।
- फिल्म चिमनी से 13 साल बाद उनकी वापसी हो रही है।
- फिल्म की कहानी हॉरर-थ्रिलर का मिश्रण है।
- फिल्म में समीरा जुड़वा बच्चों को बचाने के साथ पिशाच से भी लड़ेंगी।
मुंबई, 19 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। साल 2025 अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है। समय के साथ हम अक्सर यह सोचते हैं कि हमने इस वर्ष क्या खोया और क्या पाया। इस विषय पर प्रसिद्ध अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने इस साल को विदाई देते हुए एक भावुक पोस्ट साझा किया है।
समीरा रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर सालभर की कुछ प्यारी यादों की झलकियां पोस्ट कीं और दिल से आभार व्यक्त किया। अभिनेत्री ने लिखा, "2025 के लिए मैं दिल से आभारी हूं। अपने परिवार, टीम, दोस्तों, शुभचिंतकों और उन सभी के लिए जो हमें सकारात्मक ऊर्जा देते हैं। मैं भी प्यार और अच्छे भावों के साथ वही ऊर्जा आप सभी को वापस भेज रही हूं। इस पल में ठहरकर कृतज्ञता महसूस कर रही हूं।"
इस पोस्ट के माध्यम से अभिनेत्री ने परिवार के साथ बिताए पलों, बच्चों की मस्ती और कुछ खास अवसरों की तस्वीरें साझा कीं। उनकी यह पोस्ट फैंस को बेहद पसंद आई है।
गौरतलब है कि समीरा रेड्डी ने मनोरंजन क्षेत्र में अपनी एक खास पहचान बनाई है। शादी के बाद उन्होंने सिल्वर स्क्रीन से एक ब्रेक लिया और अपने परिवार के साथ गोवा में रहने लगीं, जहां वे हेल्दी लाइफस्टाइल पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। इसके साथ ही वे अक्सर सोशल मीडिया पर हेल्दी और टेस्टी रेसिपी भी साझा करती रहती हैं।
हालांकि, समीरा 13 साल बाद फिल्म चिमनी से सिनेमा में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में वे काली का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की कहानी एक हॉरर-थ्रिलर का मिश्रण है और यह एक दुर्लभ चिकित्सीय स्थिति और पुरानी पद्धति के इलाज को दिखाती है।
फिल्म में समीरा गर्भ में पल रहे दो जुड़वा बच्चों को बचाने के साथ-साथ पिशाच से भी लड़ती नजर आएंगी। मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है, और फैंस इस फिल्म के टीजर को देखने के बाद से ही इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।