क्या संजय दत्त ने 'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर पर अजय देवगन को बधाई दी?

Click to start listening
क्या संजय दत्त ने 'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर पर अजय देवगन को बधाई दी?

सारांश

अभिनेता संजय दत्त ने अजय देवगन को 'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर के लिए बधाई दी। यह फिल्म उनकी पुरानी दोस्ती और दुश्मनी की कहानी को आगे बढ़ाती है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म में क्या खास है और संजय दत्त की क्या प्रतिक्रिया है।

Key Takeaways

  • 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर जारी हो चुका है।
  • संजय दत्त ने अजय देवगन को बधाई दी।
  • फिल्म में पुरानी पारिवारिक दुश्मनी का जिक्र है।
  • जस्सी की शादी और चार बड़ी परेशानियाँ कहानी का हिस्सा हैं।
  • फिल्म एक अगस्त को रिलीज होगी।

मुंबई, 22 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता संजय दत्त ने 'सन ऑफ सरदार 2' फिल्म के लिए अजय देवगन को बधाई दी और अपने भावनाओं को साझा करते हुए एक पोस्ट साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का ट्रेलर भी शेयर किया।

संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए आपको बधाई राजू, अगर हम इसे एक साथ करते तो और भी मजा आता।

'सन ऑफ सरदार' में संजय दत्त और अजय देवगन ने दोस्त और दुश्मन की भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी।

इसमें संजय दत्त ने बलविंदर सिंह संधू यानी बिल्लू का किरदार निभाया था। वहीं, अजय देवगन ने जसविंदर सिंह रंधावा यानी जस्सी का रोल निभाया था। कहानी में दोनों के बीच पुरानी पारिवारिक दुश्मनी थी।

अब इसके सीक्वल में अजय देवगन अपनी उसी भूमिका को दोहराते नजर आएंगे, लेकिन संजय दत्त की जगह रवि किशन ने ली है।

हाल ही में मेकर्स ने 'सन ऑफ सरदार 2' का नया ट्रेलर जारी किया है, जिसकी शुरुआत जस्सी की शादी से होती है, जो डिंपल यानी नीरू बाजवा से विवाह करता है। इसके बाद जस्सी अपनी जिंदगी की चार बड़ी परेशानियों के बारे में बताता है। पहली परेशानी में डिंपल उससे तलाक मांगती है।

दूसरी परेशानी यह है कि जस्सी चार महिलाओं के बीच फंसा हुआ है, जिनमें राबिया (मृणाल ठाकुर) शामिल है, जिससे वह प्रेम कर बैठता है, लेकिन समस्या यह है कि राबिया पाकिस्तान से है।

जस्सी की तीसरी समस्या एक माफिया परिवार के बीच फंसने की है। चौथी और अंतिम समस्या यह है कि उसकी अपनी 'बेबे'। उससे किए वादे के कारण वह अक्सर मुसीबत में पड़ जाता है।

'सन ऑफ सरदार 2' का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। इस फिल्म में अजय देवगन, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, शरद सक्सेना, अश्वनी खलसेकर, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव शामिल हैं। फिल्म एक अगस्त को रिलीज होगी。

Point of View

NationPress
23/07/2025

Frequently Asked Questions

सन ऑफ सरदार 2 कब रिलीज होगी?
यह फिल्म एक अगस्त को रिलीज होगी।
इस फिल्म में कौन-कौन से कलाकार हैं?
फिल्म में अजय देवगन, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर और अन्य कलाकार शामिल हैं।
संजय दत्त का किरदार क्या है?
संजय दत्त ने सन ऑफ सरदार में बलविंदर सिंह संधू का किरदार निभाया था।
क्या फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है?
हाँ, 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है।
फिल्म का निर्देशन किसने किया है?
इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है।