क्या संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' की तारीख तय हो गई है?

Click to start listening
क्या संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' की तारीख तय हो गई है?

सारांश

फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस कॉमेडी ड्रामा में संजय मिश्रा और महिमा चौधरी पहली बार एक साथ नजर आएंगे। जानें इस फिल्म का मजेदार प्लॉट और और भी खास बातें।

Key Takeaways

  • फिल्म में संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी।
  • 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
  • फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें पारिवारिक रिश्तों को दर्शाया गया है।
  • सिद्धांत राज सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक बेतुकी शादी की कहानी है।

मुंबई, 17 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की नई फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' जल्द ही सिनेमाघरों में आ रही है। सोमवार को फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा की।

मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "शादी की खुशियों का आगाज़ होने वाला है! प्यार, परिवार और नए अवसरों का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइए। फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

फिल्म के पोस्टर में महिमा चौधरी और संजय मिश्रा दूल्हा-दुल्हन के लुक में दिखाई दे रहे हैं। जहाँ महिमा कैमरे की तरफ देखते हुए पोज़ दे रही हैं, वहीं संजय हाथ में वरमाला पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।

यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म सिद्धांत राज सिंह द्वारा निर्देशित की गई है। फिल्म में पहली बार महिमा चौधरी और संजय मिश्रा एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

इस फिल्म का निर्माण एका एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है, जिसमें महिमा चौधरी और संजय मिश्रा के अलावा पलक लालवानी, प्रवीण सिंह सिसोदिया, और श्रीकांत वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एक ऐसे पिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका बेटा उसकी दूसरी शादी करवाना चाहता है, जिसके लिए वह न्यूज़पेपर में इश्तिहार निकलवाता है। अब देखना होगा कि यह कॉमेडी ड्रामा दर्शकों के दिलों में क्या जादू बिखेरती है।

इसी बीच, संजय मिश्रा जल्द ही फिल्म 'वध 2' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 23 नवंबर को गोवा में 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2025 में होगा।

'वध 2' 2022 में आई सस्पेंस थ्रिलर 'वध' का सीक्वल है। पहली फिल्म में नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने आम दंपति की भूमिका निभाई थी, जो अप्रत्याशित परिस्थितियों में फंस जाते हैं। दर्शकों ने इनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया था।

'वध 2' में नीना गुप्ता और संजय मिश्रा के साथ सौरभ सचदेवा, नदीम खान, मानव विज, और सुमित गुलाटी जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

Point of View

बल्कि यह पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। संजय मिश्रा और महिमा चौधरी का साथ दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा।
NationPress
17/11/2025

Frequently Asked Questions

फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' कब रिलीज होगी?
यह फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म में किस-किस ने अभिनय किया है?
फिल्म में संजय मिश्रा, महिमा चौधरी, पलक लालवानी और अन्य कलाकार शामिल हैं।
फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का निर्देशन किसने किया है?
इस फिल्म का निर्देशन सिद्धांत राज सिंह ने किया है।
Nation Press