क्या शाहिद और विशाल भारद्वाज की जोड़ी फिर से दिखाएगी दम? 'ओ रोमियो' का धमाकेदार ट्रेलर आउट
सारांश
Key Takeaways
- फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर रिलीज हुआ।
- शाहिद कपूर ने गैंगस्टर का रोल निभाया है।
- तृप्ति डिमरी मुख्य अभिनेत्री हैं।
- फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।
- फिल्म में नाना पाटेकर और दिशा पाटनी जैसे सितारे हैं।
मुंबई, 21 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। जब भी विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर एक साथ किसी फिल्म में काम करते हैं, तो दर्शकों को चौंकाने वाला एक्शन और रोमांचक लड़ाई देखने का मौका मिलता है। इनकी नई फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया है।
यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन तले बनी है, जिसका निर्देशन विशाल भारद्वाज द्वारा किया गया है।
विशाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "ट्रेलर अब उपलब्ध है।"
3 मिनट 8 सेकंड का यह ट्रेलर एक्शन और रोमांस से भरा हुआ है। शाहिद कपूर इसमें उस्तरा नामक एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जो काफी सनकी है। फिल्म की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड और अपराध की दुनिया के चारों ओर घूमती है।
फिल्म में तृप्ति डिमरी मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी, जो बदला लेने के लिए 'उस्तरा' के पास सुपारी लेकर आती हैं, लेकिन उस्तरा को उससे प्यार हो जाता है। ट्रेलर में शाहिद के शानदार डायलॉग हैं, जिसमें वे कहते हैं, "मुझे सिर्फ तुम्हारा जिस्म नहीं, तुम्हारी रूह चाहिए।"
फिल्म में नाना पाटेकर एक पुलिस वाले के किरदार में दिखेंगे, और इसके साथ ही अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, फरीदा जलाल, अरुण ईरानी, विक्रांत मैसी और तमन्ना भाटिया जैसे अन्य सितारे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में दिशा का एक गाना भी दर्शकों के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
एक विशेष बात यह है कि अविनाश तिवारी फिल्म में विलेन के रोल में दिखाई देंगे, और उनका लुक दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। 'ओ रोमियो' 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन वीक के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म दर्शकों को एक्शन, ड्रामा और रोमांस का एक संपूर्ण पैकेज प्रदान करेगी।
विशाल और शाहिद की जोड़ी ने पहले भी 'कमीने' और 'हैदर' जैसी यादगार फिल्में दी हैं। फैंस को इस नई फिल्म से उम्मीदें हैं, क्योंकि इसमें एक्शन और रोमांस का तड़का देखने को मिल रहा है।