क्या 'दो दीवाने' में सिद्धांत और मृणाल की केमिस्ट्री दर्शकों को भाएगी?
सारांश
Key Takeaways
- सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की नई जोड़ी।
- फिल्म 'दो दीवाने' एक अनोखी प्रेम कहानी को दर्शाती है।
- गाना 'आस्मा' 20 फरवरी को रिलीज होगा।
मुंबई, 21 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर जल्द ही रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'दो दीवाने' में दिखाई देंगे। अभिनेता ने बुधवार को एक पोस्ट के माध्यम से गाने 'आस्मा' की रिलीज की जानकारी साझा की।
सिद्धांत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का एक छोटा सा वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा, "हर अधूरी, मगर खूबसूरत कहानी का एक गीत होता है, जो उसे खास बनाता है। हमारी कहानी का गाना 'आस्मा' कल रिलीज हो रहा है!"
फिल्म में सिद्धांत और मृणाल पहली बार एक साथ दिखाई देंगे। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर प्रशंसक काफी उत्सुक हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में इला अरुण, जॉय सेनगुप्ता, आयेशा रजा, संदीपा धर सहित कई नाम शामिल हैं।
यह रोमांटिक ड्रामा दर्शकों को एक अनोखे प्रकार के प्यार का अनुभव कराने वाली है, जिसमें इश्क में परफेक्शन नहीं, बल्कि ईमानदारी और एहसास महत्वपूर्ण हैं।
इसके पहले, मेकर्स ने फिल्म का टीज़र जारी किया, जिससे फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। अब देखना होगा कि सिद्धांत और मृणाल की केमिस्ट्री दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाएगी या नहीं।
रवि उद्यावर द्वारा निर्देशित फिल्म 'दो दीवाने शहर में' को संजय लीला भंसाली प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार भी शामिल हैं। फिल्म की कहानी एक अनोखे और खूबसूरत रोमांस का चित्रण करती है। यह फिल्म 20 फरवरी को रिलीज होगी।
इसी के साथ, अभिनेता फिल्म 'वी. शांताराम' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह तमन्ना के साथ नजर आएंगे। मेकर्स ने दोनों का पहला लुक भी जारी किया है।
'वी. शांताराम' ऐसे निर्देशकों में से एक थे, जिन्होंने फिल्मों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाया।
अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी की हालिया रिलीज फिल्म 'धड़क-2' थी। शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया था। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी, जिसके कारण निर्माताओं ने इसे ओटीटी पर भी स्ट्रीम किया था।