क्या शत्रुघ्न सिन्हा ने मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर बधाई दी?

सारांश
Key Takeaways
- मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला है।
- शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें बधाई दी है।
- यह पुरस्कार सिनेमा में उनके योगदान को मान्यता देता है।
- मोहनलाल ने विभिन्न भाषाओं में काम किया है।
- उनकी अगली फिल्म 'दृश्यम-3' आ रही है।
नई दिल्ली, 23 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। आज का दिन मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के फैंस के लिए विशेष खुशी का है, क्योंकि उन्हें 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह समारोह दिल्ली के विज्ञान भवन में हो रहा है, जहां बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कई बड़े सितारे उपस्थित हैं। इस अवसर पर प्रसिद्ध अभिनेता और मोहनलाल के करीबी मित्र शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें बधाई दी।
अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर, शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, "मलयालम सुपरस्टार और मेरे करीबी मित्र, महान मोहनलाल, को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर ढेर सारी शुभकामनाएं! आप वास्तव में इसके हकदार हैं। दशकों से सिनेमा में आपके अद्भुत कार्य ने आपके समर्पण और उत्कृष्टता को दर्शाया है। भगवान आपको आशीर्वाद दें! जय हिंद!" उन्होंने पोस्ट के साथ मोहनलाल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं।
दादा साहब फाल्के पुरस्कार सिनेमा की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण योगदान और विकास के लिए दिया जाता है। इस बार, मोहनलाल को चुना गया है, जिन्होंने न केवल मलयालम, बल्कि हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी काम किया है।
उन्हें पहले भी कई फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है, जिसमें 2016 में फिल्म "मुंथिरी वल्लिका" के लिए स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड और 1999 में फिल्म 'वानप्रथम' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शामिल है।
काम की बात करें तो मोहनलाल की अगली फिल्म 'दृश्यम-3' है, जिसकी शूटिंग उन्होंने 22 सितंबर से शुरू की है। हालांकि, यह फिल्म फिलहाल केवल मलयालम में ही बन रही है, और हिंदी में देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।