क्या अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने फिल्म 'परवाने' की रिलीज के 32 साल पूरे होने का जश्न मनाया?

Click to start listening
क्या अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने फिल्म 'परवाने' की रिलीज के 32 साल पूरे होने का जश्न मनाया?

सारांश

अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने अपने करियर की चर्चित फिल्म 'परवाने' की रिलीज के 32 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया। इस खास मौके पर, उन्होंने फिल्म के यादगार पल साझा किए और दर्शकों को अपने पुराने दिनों की याद दिलाई। जानिए, इस फिल्म के बारे में और शिल्पा के करियर की कहानी।

Key Takeaways

  • शिल्पा शिरोडकर की फिल्म 'परवाने' ने 32 साल पूरे किए।
  • फिल्म का निर्देशन अशोक गायकवाड़ ने किया था।
  • शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में की थी।
  • फिल्म 'जटाधरा' से उन्होंने 13 साल के बाद वापसी की।
  • उनका किरदार दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है।

मुंबई, 12 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर की फिल्म 'परवाने' की रिलीज को 32 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर अभिनेत्री ने फिल्म के कुछ सीन्स साझा करके पुराने दिनों को याद किया।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "वो दिन याद आ गए, जब गाने सुनकर दिल झूम उठता था। फिल्म परवाने के 32 साल पूरे और आज ऐसा लग रहा है कि जैसे ये सब कल की ही बात है।"

साल 1993 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'परवाने' का निर्देशन अशोक गायकवाड़ ने किया था और लेखन तनवीर खान और समीर ने मिलकर किया। इसमें सिद्धार्थ, शिल्पा शिरोडकर और अविनाश वाधवान मुख्य भूमिका में थे और परेश रावल, विकास आनंद, और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म का संगीत आनंद-मिलिंद ने दिया था।

शिल्पा शिरोडकर अब भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन 90 के दशक में उनका बोल-बाला था। उन्होंने साल 1989 में रमेश सिप्पी की फिल्म 'भ्रष्टाचार' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा और इसके बाद उन्होंने 'किशन कन्हैया' और 'गोपी किशन' जैसी फिल्मों में भूमिकाओं से दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की। उन्होंने अपने करियर के पीक पर साल 2000 में शादी कर ली और पति के साथ विदेश में जा बसी।

अब अभिनय की दुनिया से 13 साल के अंतराल के बाद शिल्पा ने फिल्म 'जटाधरा' से वापसी की है। फिल्म में उन्होंने लालची औरत शोभा का किरदार निभाया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म 7 नवंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

अभिषेक जायसवाल और वेंकट कल्याण द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने मिलकर किया है। इसके को-प्रोड्यूसर अक्षय केजरीवाल और कुस्सुम अरोड़ा हैं।

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं और शिल्पा के अलावा, दिव्या खोसला, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, राजीव कनकाला और सुभलेखा सुधाकर जैसे स्टार्स भी हैं।

Point of View

यह स्पष्ट है कि शिल्पा शिरोडकर की यात्रा ने दर्शकों के दिलों में एक खास स्थान बनाया है। 32 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'परवाने' आज भी लोगों को याद है, जो दर्शाता है कि किस तरह से पुरानी फिल्में आज भी दर्शकों पर प्रभाव डालती हैं।
NationPress
12/11/2025

Frequently Asked Questions

फिल्म 'परवाने' कब रिलीज हुई थी?
फिल्म 'परवाने' 1993 में रिलीज हुई थी।
शिल्पा शिरोडकर ने कितने समय बाद वापसी की है?
शिल्पा शिरोडकर ने 13 साल के बाद फिल्म 'जटाधरा' से वापसी की है।
फिल्म 'जटाधरा' में शिल्पा का किरदार क्या है?
फिल्म 'जटाधरा' में शिल्पा का किरदार एक लालची औरत शोभा का है।
फिल्म 'परवाने' में मुख्य कलाकार कौन थे?
फिल्म 'परवाने' में मुख्य कलाकारों में सिद्धार्थ, शिल्पा शिरोडकर, और अविनाश वाधवान शामिल थे।
क्या 'परवाने' एक्शन थ्रिलर है?
'परवाने' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।