क्या शिवांगी वर्मा की नई वेब सीरीज एक्शन-ड्रामा से भरपूर होगी?

Click to start listening
क्या शिवांगी वर्मा की नई वेब सीरीज एक्शन-ड्रामा से भरपूर होगी?

सारांश

शिवांगी वर्मा जल्द ही एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं, जो 'हंगामा' पर रिलीज होगी। इस सीरीज में एक्शन, ड्रामा, प्यार और कई सरप्राइज हैं। जानें उनके किरदार और को-स्टार के बारे में।

Key Takeaways

  • शिवांगी वर्मा का किरदार चुनौतीपूर्ण है।
  • सीरीज में एक्शन और ड्रामा का भरपूर मिश्रण है।
  • को-स्टार शरद मल्होत्रा के साथ काम करने का अनुभव शानदार है।
  • सीरीज में कई सरप्राइज देखने को मिलेंगे।

मुंबई, 22 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। ‘तेरा इश्क मेरा फितूर’, ‘छोटी सरदारनी’ और ‘बैडएस रविकुमार’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा जल्द ही एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं, जिसके लिए वह अत्यधिक उत्साहित हैं। यह सीरीज ‘हंगामा’ प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी और इसमें एक्शन, ड्रामा, प्यार और कई ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे।

शिवांगी ने कहा, “मैं इस नई सीरीज का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मेरा किरदार बेहद मजेदार, चुनौतीपूर्ण और कठिन है। मैं ज्यादा जानकारी नहीं दे सकती, वरना कहानी का राज खुल जाएगा। यह सीरीज एक्शन, ड्रामा, प्यार और सरप्राइज से भरी हुई है। आपको देखकर हैरानी होगी कि एक लड़की मुश्किल हालात में क्या कर सकती है।”

उन्होंने बताया कि यह किरदार उनके लिए खास है। शिवांगी ने कहा, “मैं हमेशा से वेब सीरीज की फैन रही हूं। यह एक्टिंग का ऐसा माध्यम है, जो भावनाओं और किरदार के विकास को गहराई से दिखाने का मौका देता है। जब मुझे इस कहानी के बारे में बताया गया, तो मैं बहुत उत्साहित हो गई। यह किरदार वैसा ही है, जैसा मैं निभाना चाहती थी - मजेदार और सरप्राइज से भरा।”

शिवांगी ने अपने को-एक्टर्स की तारीफ करते हुए कहा कि शानदार टीम के साथ काम करना इस प्रोजेक्ट को और बेहतर बनाता है। उन्होंने बताया, “जब आपके साथ प्रतिभाशाली और अनुभवी कलाकार हों, तो स्क्रीन पर केमिस्ट्री साफ दिखती है। यह पूरी सीरीज को खास बना देता है।”

उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में बताने से इनकार किया, हालांकि थोड़ा हिंट देते हुए कहा, “मेरा लुक ग्लैमरस और आकर्षक है। यह सीरीज एक मसाला जॉनर है, जिसमें हर तरह का मनोरंजन है।”

शिवांगी ने अपने को-स्टार शरद मल्होत्रा के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया, “शरद के साथ काम करना शानदार रहा। वह बहुत स्वाभाविक अभिनेता हैं और हर सीन में खास तरह की एनर्जी लाते हैं। हमने साथ में कई भावुक और गंभीर सीन किए और हमारा तालमेल बहुत अच्छा रहा। मैंने उनसे सेट पर बहुत कुछ सीखा। हमारी दोस्ती स्क्रीन पर भी दिखेगी।”

शिवांगी की यह सीरीज जल्द ही हंगामा पर रिलीज होगी।

Point of View

तो यह सीरीज आपके लिए एक बेहतरीन अनुभव साबित होगी।
NationPress
23/07/2025

Frequently Asked Questions

शिवांगी वर्मा की नई सीरीज कब रिलीज होगी?
यह सीरीज जल्द ही हंगामा पर रिलीज होगी।
इस सीरीज में शिवांगी का किरदार कैसा है?
शिवांगी का किरदार मजेदार और चुनौतीपूर्ण है।