क्या श्रेया घोषाल अपने बेटे को कान्हा रूप में देखकर भावुक हो उठीं?

सारांश
Key Takeaways
- श्रेय घोषाल का बेटा देव्यान कान्हा के रूप में बेहद प्यारा दिखाई दिया।
- भजन 'ओ कान्हा रे' की शूटिंग के दौरान का यह पल विशेष था।
- मां-बेटे के रिश्ते में एक नई गहराई देखने को मिली।
- जन्माष्टमी पर परिवार का प्यार और उत्सव की भावना का अद्वितीय उदाहरण।
मुंबई, १३ अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश में अति श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस विशेष अवसर पर कई माता-पिता अपने बच्चों को बाल कृष्ण के रूप में सजाते हैं और उनके साथ फोटोशूट करते हैं। इसी कड़ी में प्रसिद्ध गायिका श्रेय घोषाल ने अपने बेटे देव्यान के साथ एक फोटोशूट करवाया, जिसमें उन्होंने हाल ही में रिलीज हुए अपने नए भजन 'ओ कान्हा रे' से जुड़ी बीटीएस झलक भी साझा की।
श्रेय घोषाल ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। इन फोटोज और वीडियो में उनका बेटा देव्यान नन्हे श्रीकृष्ण के रूप में दिखाई दे रहा है। मोर मुकुट पहनकर, bांसुरी थामे और चेहरे पर बाल गोपाल जैसी मासूम मुस्कान के साथ, देव्यान का यह रूप उनके प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। श्रेया ने बताया कि देव्यान को वीडियो में शामिल करने की कोई योजना नहीं थी, लेकिन उनके पति ने उसे कान्हा के रूप में सजाया।
एक वीडियो में श्रेया नए भजन 'ओ कान्हा रे' की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान उनका बेटा कान्हा के रूप में दौड़कर उनके पास आता है। उसे इस रूप में देखकर श्रेया ममता से भर जाती हैं और शूटिंग के बीच यशोदा मां की तरह अपने बेटे को दुलार करने लगती हैं।
उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मुझे लगता था कि मैं अपने बेटे के चेहरे के हर भाव को जानती हूं, लेकिन जब मैंने उसे छोटे कान्हा के रूप में देखा, तो मैं पूरी तरह से चौंक गई। देव्यान की शूट में आने की कोई योजना नहीं थी, लेकिन उसके पापा ने उसे छोटे कान्हा का कपड़ा पहनाया। जब वह शूटिंग फ्लोर पर आया, तो मेरा दिल एक पल के लिए रुक गया और मेरी आंखों से खुशी के आंसू छलक आए।"
उन्होंने आगे कहा, "उस दिन मुझे ऐसा लगा जैसे श्रीकृष्ण खुद मेरे आसपास मौजूद हैं। मेरा दिल उस पल को हमेशा के लिए सहेज कर रखेगा।"
श्रेय का यह फोटोशूट और वीडियो न केवल उनके लिए यादगार है, बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी अत्यंत खास है।