क्या राघव लॉरेंस ने एसजे सूर्या को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किलर’ के लिए बधाई दी?

सारांश
Key Takeaways
- एसजे सूर्या की फिल्म ‘किलर’ निर्देशन में उनकी वापसी है।
- यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जो कई भाषाओं में रिलीज होगी।
- लॉरेंस का समर्थन एसजे सूर्या के लिए महत्वपूर्ण है।
- फिल्म की कहानी लॉकडाउन के दौरान लिखी गई थी।
- यह फिल्म एक हिटमैन की कहानी है जिसमें एक्शन और कॉमेडी है।
चेन्नई, २८ जून (राष्ट्र प्रेस)। निर्माता और डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने एक्टर एसजे सूर्या को उनकी नई फिल्म ‘किलर’ के लिए बधाई दी है। सूर्या इस फिल्म के साथ निर्देशन में एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं।
विशेष बात यह है कि सूर्या ‘किलर’ में न केवल डायरेक्टर हैं, बल्कि लीड एक्टर भी हैं। लॉरेंस ने कहा कि सूर्या का सबसे बड़ा सपना लीड एक्टर बनना है।
लॉरेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सूर्या को बधाई देते हुए लिखा, “भाई सूर्या की निर्देशन में बन रही फिल्म ‘किलर’ के लिए बधाई। मुझे पता है कि आपका सबसे बड़ा सपना लीड एक्टर बनना है। यह फिल्म आपको हीरो के रूप में बड़ी सफलता दिलाए। मैं राघवेंद्र स्वामी से प्रार्थना करता हूं कि आपके सारे सपने पूरे हों। पूरी टीम को शुभकामनाएं!”
एसजे सूर्या ने ‘वाली’, ‘खुशी’ और ‘न्यू’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया है। ‘किलर’ एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसकी कहानी, पटकथा और संवाद सूर्या ने खुद लिखे हैं। फिल्म का निर्माण श्री गोकुलम मूवीज और सूर्या की प्रोडक्शन कंपनी एंजेल स्टूडियोज ने किया है। फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी।
निर्माताओं ने बताया, “हमारा उद्देश्य ‘किलर’ के माध्यम से पूरे देश के दर्शकों को प्रभावित करने वाली फिल्म बनाना है। देशभर के प्रतिभाशाली अभिनेताओं और तकनीशियनों के साथ मिलकर हम ऐसी फिल्म बनाएंगे जो दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक बनी रहेगी।”
उन्होंने कहा, “हम ‘किलर’ के जरिए एक पैन-इंडियन सिनेमाई अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हम भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों और तकनीशियनों को एक साथ ला रहे हैं, ताकि यह फिल्म पूरे देश के दर्शकों को पसंद आए।”
सूत्रों के अनुसार, ‘किलर’ की कहानी एसजे सूर्या ने लॉकडाउन के दौरान लिखी थी। यह फिल्म एक हिटमैन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का मिश्रण होगा। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा भारत में शूट किया जाएगा, जबकि कुछ हिस्से मैक्सिको में फिल्माए जाएंगे।