क्या रानी मुखर्जी ने सोहेल खान पर गहरी छाप छोड़ी? 'हैलो ब्रदर' को लेकर खुलकर की तारीफ

Click to start listening
क्या रानी मुखर्जी ने सोहेल खान पर गहरी छाप छोड़ी? 'हैलो ब्रदर' को लेकर खुलकर की तारीफ

सारांश

रानी मुखर्जी की अदाकारी और सादगी ने बॉलीवुड में सबका ध्यान खींचा है। सोहेल खान ने उनकी प्रशंसा की है, विशेषकर फिल्म 'हैलो ब्रदर' में उनके योगदान के लिए। जानिए रानी की यात्रा और फिल्म के पीछे की कहानी।

Key Takeaways

  • रानी मुखर्जी की अदाकारी बॉलीवुड में अनूठी है।
  • सोहेल खान ने उनकी प्रशंसा की है।
  • 'हैलो ब्रदर' फिल्म में रानी का किरदार महत्वपूर्ण था।
  • रानी की मासूमियत ने उन्हें खास बनाया।
  • रानी का चयन फिल्म के लिए सही निर्णय था।

मुंबई, 30 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार होते हैं, जिनकी प्रतिभा शुरुआत में ही इंडस्ट्री के लोगों का ध्यान खींच लेती है। ऐसी ही एक अदाकारा हैं रानी मुखर्जी, जिनकी अभिनय और सादगी ने अनेकों फिल्म निर्माताओं को प्रभावित किया है।

रानी ने मेहनत और प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में अपनी जगह बनाई है। उनकी तारीफ अभिनेता और फिल्म निर्माता सोहेल खान ने एक इंटरव्यू में की थी।

सोहेल खान ने लहरें टीवी को दिए गए इंटरव्यू में कहा, ''रानी मुखर्जी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक विशेष उपहार हैं। उनके जैसी अदाकारा बहुत कम मिलती हैं, और उनमें कुछ ऐसा है, जो उन्हें सबसे अलग बनाता है।''

सोहेल खान ने बताया, ''हम फिल्म 'हैलो ब्रदर' के लिए अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे, तब मैंने रानी मुखर्जी की झलक फिल्म 'गुलाम' में देखी थी। फिल्म में उनका किरदार कुछ खास बड़ा नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने रोल को बहुत ईमानदारी से निभाया था। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और मासूमियत ने मुझे बहुत प्रभावित किया।''

उन्होंने आगे कहा, ''जिस लड़की का किरदार हमने फिल्म 'हैलो ब्रदर' में सोचा था, रानी बिल्कुल वैसी ही लगती थीं। दिलचस्प बात यह थी कि फिल्म में उनके किरदार का नाम भी रानी ही रखा गया था।''

सोहेल ने कहा, ''जब मैंने रानी के साथ काम करना शुरू किया, तब मैंने बारीकी से जाना कि वह कितनी बेहतरीन अभिनेत्री हैं। फिल्म में कई ऐसे दृश्य थे, जो हल्की भावनाओं वाले थे। ऐसे दृश्य करना आसान नहीं होता, क्योंकि इनमें ज्यादा डायलॉग या ड्रामा नहीं होता। ऐसे मौकों पर एक कलाकार की समझ और भावनात्मक गहराई भी काम आती है। रानी ने इन सभी दृश्यों को बहुत ही खूबसूरती से निभाया और हर दृश्य में जान डाल दी।''

सोहेल खान ने कहा, '''हैलो ब्रदर' के लिए रानी मुखर्जी को कास्ट करना मेरे करियर का सबसे सही निर्णय था। रानी का चयन इस फिल्म के लिए बिल्कुल परफेक्ट था और उनकी मौजूदगी ने फिल्म को और मजबूत बनाया।''

'हैलो ब्रदर' साल 1999 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन खुद सोहेल खान ने किया था। फिल्म में सलमान खान, अरबाज खान और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। वहीं, शक्ति कपूर और जॉनी लीवर ने सहायक भूमिकाओं में दर्शकों का मनोरंजन किया था। इस फिल्म को सोहेल खान और बंटी वालिया ने मिलकर प्रोड्यूस किया था।

Point of View

बल्कि यह भी बताती है कि कैसे एक अभिनेत्री अपने काम से दूसरों को प्रेरित कर सकती है।
NationPress
30/12/2025

Frequently Asked Questions

रानी मुखर्जी का करियर कैसे शुरू हुआ?
रानी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म 'बियॉन्ड द कलर' से की थी, लेकिन असली पहचान उन्हें 'गुलाम' से मिली।
'हैलो ब्रदर' में रानी का किरदार क्या था?
'हैलो ब्रदर' में रानी ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसका नाम भी रानी रखा गया था।
सोहेल खान ने रानी की तारीफ क्यों की?
सोहेल खान के अनुसार, रानी की अभिनय क्षमता और उनकी मासूमियत ने उन्हें खास बनाया है।
रानी और सोहेल की जोड़ी का क्या महत्व है?
रानी और सोहेल की जोड़ी ने 'हैलो ब्रदर' को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रानी मुखर्जी की अन्य प्रसिद्ध फिल्में कौन सी हैं?
रानी मुखर्जी की अन्य प्रसिद्ध फिल्मों में 'कभी अलविदा naa kehna', 'मर्दानी' और 'बंटी और बबली' शामिल हैं।
Nation Press