क्या सोनाक्षी सिन्हा चुनौतियों से भरे किरदार करना चाहती हैं?

सारांश
Key Takeaways
- सोनाक्षी सिन्हा ने नए और चुनौतीपूर्ण किरदारों की तलाश में हैं।
- उनकी आगामी फिल्म 'निकिता रॉय' 18 जुलाई को रिलीज होगी।
- उन्होंने पीरियड ड्रामा और बायोपिक करने की इच्छा व्यक्त की है।
मुंबई, 28 जून (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'निकिता रॉय' की रिलीज के लिए काफी उत्सुक हैं। कई फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी के लिए प्रशंसा पाने वाली सोना ने राष्ट्र प्रेस के साथ बातचीत में अपनी एक छिपी हुई ख्वाहिश का इजहार किया।
जब राष्ट्र प्रेस ने उनसे पूछा कि एक अभिनेत्री के रूप में वह और क्या करना चाहेंगी, तो 'दबंग' अभिनेत्री ने कहा, "वह वर्तमान में ऐसे किरदार की खोज में हैं जो उन्हें नए तरीके से चुनौती दें और उन्हें विभिन्न रूपों में स्क्रीन पर प्रस्तुत करें।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती जो मैंने पहले किया हो या जो मैं आसान समझूं, बल्कि मैं ऐसा किरदार चाहती हूं जो मुझे वास्तव में नई चुनौती दे और मुझे मेरे कंफर्ट जोन से बाहर ले जाए। इसीलिए मैं पिछले नौ वर्षों से विभिन्न किरदार चुन रही हूं। मुझे नई चीजें करने में बहुत मज़ा आता है।
सोनाक्षी ने कहा, "मैं एक पीरियड ड्रामा या बायोपिक करना चाहूंगी। मैंने हीरामंडी जैसी पीरियड ड्रामा सीरीज की है, लेकिन मैंने अब तक बायोपिक नहीं की है। इसलिए मैं इसे करना चाहूंगी।"
इस बीच, सोनाक्षी ने सन ऑफ सरदार के सीक्वल का हिस्सा न होने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "शायद फिल्म की कहानी अब किसी और दिशा में जा रही है और उसमें नए किरदार होंगे। मैं इस बदलाव को पूरी तरह समझती हूं और इसका सम्मान करती हूं।" सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा, "मैं अब प्रोफेशनल तरीके से सोचती हूं। हम इतने वर्षों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, तो इन बातों को समझना आ गया है। यह एक छोटी सी बात है, कोई बड़ी बात नहीं है। इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।"
बता दें, अभिनेत्री साल 2012 में रिलीज फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में थीं। फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था। इसमें एक्ट्रेस जूही चावला भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आई थीं। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म साल 2010 की तेलुगू फिल्म 'मर्यादा रमन्ना' की रीमेक थी। अब इसके सीक्वल में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी नजर आएगी।
काम के मोर्चे पर, सोनाक्षी की फिल्म निकिता रॉय 18 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। इसमें उनके साथ परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नायर नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में उनके भाई कुश सिन्हा बतौर निर्देशक शुरुआत कर रहे हैं।