क्या 'राव बहादुर' का टीजर देखकर एसएस राजामौली गदगद हुए?

Click to start listening
क्या 'राव बहादुर' का टीजर देखकर एसएस राजामौली गदगद हुए?

सारांश

तेलुगू सिनेमा के उभरते सितारे सत्यदेव की नई फिल्म 'राव बहादुर' का टीजर जारी किया गया है। महेश बाबू के जीएमबी एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माण हो रही इस फिल्म में एसएस राजामौली ने सत्यदेव की तारीफ की। जानें क्या खास है इस टीजर में।

Key Takeaways

  • राव बहादुर का टीजर रिलीज
  • महेश बाबू का प्रोडक्शन
  • एसएस राजामौली की तारीफ
  • सत्यदेव का नया लुक
  • फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार

हैदराबाद, 18 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। तेलुगू सिनेमा के उभरते सितारे सत्यदेव की नई फिल्म 'राव बहादुर' का टीजर मेकर्स ने लॉन्च कर दिया है। इस फिल्म को सुपरस्टार महेश बाबू के जीएमबी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है, और दर्शक इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। टीजर में सत्यदेव का शानदार और अनोखा लुक देखने को मिला, जिसे फिल्म निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली ने कमाल का बताया।

'राव बहादुर' का टीजर दर्शकों को एक रहस्यमय दुनिया में ले जाता है, जहां सस्पेंस और रोमांच का स्तर काफी उच्च है। सत्यदेव शाही अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्हें भारी सूट और राजसी पगड़ी पहने देखा जा सकता है। साइकोलॉजिकल-ड्रामा के इस टीजर में हीरो कुछ ऐसी हरकतें करता है जिससे उसके बारे में संदेह की स्थिति उत्पन्न होती है।

निर्देशक एसएस राजामौली ने टीजर को लांच किया, जिसमें सत्यदेव एक रहस्यमय और शक्तिशाली किरदार में नजर आ रहे हैं। उनका इंटेंस लुक और बैकग्राउंड का सस्पेंस भरा माहौल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। 'राव बहादुर' एक एक्शन और ड्रामा से भरपूर कहानी है। एसएस राजामौली ने लीड एक्टर सत्यदेव के किरदार और लुक की तारीफ करते हुए इसे शानदार बताया।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीजर को शेयर करते हुए लिखा, “सत्यदेव को आगे बढ़ते और बड़े-बड़े किरदार निभाते देखकर खुशी हुई। 'राव बहादुर' के लिए उन्हें और महा को मेरी शुभकामनाएं। आप लोगों की मेहनत को पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हूं।”

'राव बहादुर' फिल्म का निर्देशन वेंकटेश महा ने किया है। यह फिल्म ए प्लस एस मूवीज, श्रीचक्रास एंटरटेनमेंट्स और महायान मोशन पिक्चर्स ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के जीएमबी एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर बनाई है। हालांकि, मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया है।

यदि सत्यदेव कांचराना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। सत्यदेव 'मिस्टर परफेक्ट', 'अत्तारंटिकी दरेदी', 'क्षणं', 'द गाजी अटैक', और 'गोडसे' में भी काम कर चुके हैं।

Point of View

जो दर्शाता है कि भारतीय सिनेमा में क्रिएटिविटी और इनोवेशन का कोई अंत नहीं है।
NationPress
18/08/2025

Frequently Asked Questions

फिल्म 'राव बहादुर' का टीजर कब जारी हुआ?
फिल्म 'राव बहादुर' का टीजर 18 अगस्त को जारी किया गया।
इस फिल्म का निर्देशन कौन कर रहा है?
इस फिल्म का निर्देशन वेंकटेश महा कर रहे हैं।
फिल्म में कौन-कौन से लोग शामिल हैं?
फिल्म में महेश बाबू के जीएमबी एंटरटेनमेंट के साथ-साथ सत्यदेव और महा शामिल हैं।
क्या एसएस राजामौली ने इस फिल्म की तारीफ की?
एसएस राजामौली ने सत्यदेव के लुक और किरदार की तारीफ की है।
फिल्म 'राव बहादुर' की रिलीज डेट क्या है?
फिल्म की रिलीज डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है।