क्या धर्मेंद्र ने सनी देओल की डेब्यू फिल्म के दौरान क्लास लगाई?

सारांश
Key Takeaways
- सनी देओल का असली नाम अजय सिंह है।
- धर्मेंद्र ने सनी को फिल्म 'बेताब' में डबिंग के दौरान डांटा।
- सनी ने एक्टिंग का कोर्स बर्मिंघम में किया था।
- सनी ने अपने पिता से कई महत्वपूर्ण बातें सीखी हैं।
- सनी की आगामी फिल्म 'लाहौर 1947' है।
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। पाकिस्तान में जाकर नल उखाड़कर पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाने वाले 'तारासिंह' फेम अभिनेता सनी देओल अपने फैंस के बीच अत्यधिक पसंद किए जाते हैं। देशप्रेम से भरी अपनी फिल्मों के जरिए सनी ने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है।
रविवार को अभिनेता अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म पंजाब में अभिनेता धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के घर हुआ था। बचपन से ही सनी ने अपने पिता को देखकर फिल्मों में कदम रखने का सपना देखा और स्टार किड होने के नाते उन्हें फिल्मों में आने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी।
सनी देओल का बचपन कुछ कठिनाइयों से भरा रहा, क्योंकि उन्हें डिस्लेक्सिया था, जिसके चलते उन्हें पढ़ाई और याद रखने में मुश्किल होती थी। उन्होंने इसे लेकर खुलासा किया कि इस बीमारी की वजह से उन्हें कई बार पिटाई भी झेलनी पड़ी। बहुत कम लोगों को पता है कि सनी का असली नाम अजय सिंह है, लेकिन फिल्मों में कदम रखने से पहले धर्मेंद्र ने उनका नाम सनी देओल रखा।
यह नाम उनके लिए बहुत उपयुक्त साबित हुआ और उन्होंने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दीं। सनी देओल, धर्मेंद्र के बेटे हैं और एक्टिंग उनके खून में है। लेकिन हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने से पहले उन्होंने एक्टिंग का कोर्स किया। उन्होंने बर्मिंघम के ओल्ड वर्ल्ड थिएटर में एक्टिंग की शिक्षा प्राप्त की और अपनी कला को निखारते हुए डेब्यू किया।
हालांकि, सनी को अपनी पहली फिल्म के दौरान धर्मेंद्र से बहुत डांटस्कूली बच्चे की तरह प्रशिक्षित करते थे।
धर्मेंद्र ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि उनकी पहली फिल्म 'बेताब' के लिए सनी को ढेर सारी डांट पड़ी थी। उन्होंने कहा कि सनी ने फिल्म की डबिंग पूरी कर ली थी, लेकिन जब मैंने उसे सुना तो मुझे बहुत गुस्सा आया। डबिंग बहुत खराब थी, इसलिए मैंने सनी से दोबारा पूरी फिल्म की डबिंग करवाई।
फिल्म 'बेताब' के दौरान धर्मेंद्र सनी को बैठाकर रात-रात भर फिल्म की डबिंग कराते थे और सनी की स्थिति किसी स्कूल के बच्चे जैसी हो जाती थी।
सनी ने अपनी पहली फिल्म से अपने पिता से बहुत कुछ सीखा। धर्मेंद्र ने हर मौके पर अपने दोनों बेटों को बॉलीवुड में एंट्री के साथ कई महत्वपूर्ण बातें सिखाईं, और शायद यही वजह है कि आज दोनों बेटे अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। सनी देओल ने लंबे समय के बाद 'गदर-2' के साथ फिल्मों में शानदार वापसी की है। इसके बाद 'जाट' फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। अब अभिनेता की फिल्म 'लाहौर 1947' आने वाली है।