'बागी-4' का पहला गाना 'गुजारा' कब आया?

सारांश
Key Takeaways
- टाइगर श्रॉफ का रोमांटिक अवतार
- गाने का शीर्षक 'गुजारा'
- हरनाज संधू की महत्वपूर्ण भूमिका
- फिल्म में एक्शन और रोमांस का मिश्रण
- रिलीज की तारीख: 5 सितंबर
मुंबई, 18 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म 'बागी-4' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिसमें टाइगर का खूंखार अवतार देखने को मिला था। अब इस फिल्म का पहला रोमांटिक गाना 'गुजारा' सामने आया है।
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ अपने प्यार के लिए जुनून की हद तक जाते हुए नजर आएंगे। इस सिचुएशन को ध्यान में रखकर एक रोमांटिक गाना तैयार किया गया है, जिसे आज टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। 'गुजारा' में टाइगर के किरदार का रोमांटिक पहलू प्रदर्शित किया गया है, जबकि ट्रेलर में उनके एक्शन अवतार को दर्शाया गया था।
इस गाने में उनके साथ हरनाज संधू भी हैं, जो फिल्म में टाइगर के प्रेमिका के किरदार में हैं। इस गाने में रॉनी अपने प्यार के लिए सब कुछ कुर्बान करने को तैयार नजर आता है। यह गाना दर्शाता है कि फिल्म में केवल एक्शन ही नहीं, बल्कि एक प्यारी लव स्टोरी भी दिखाई जाएगी। टिप्पणियों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि दर्शकों को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है। इसके बोल भी बहुत शानदार हैं।
इस गाने को जोश बरार और परंपरा ने गाया है। इसके लिरिक्स जगदीप और कुमार के हैं। गाने का संगीत सलामत अली मतोई और जोश बरार ने दिया है।
साजिद नाडियाडवाला ने कहानी और पटकथा लिखी है, और ए. हर्ष इसके निर्देशक हैं। 'बागी 4' एक धमाकेदार एक्शन, ड्रामा और अराजकता से भरी फिल्म होगी, जो आगामी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गाने के सिंगर जोश बरार ने कहा, "जब साजिद नाडियाडवाला सर और भूषण सर ने इस गाने के लिरिक्स सुने, तभी उन्होंने कह दिया था कि यह गीत 'बागी-4' में होगा। मैं उनके विश्वास के लिए दिल से आभारी हूं। टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू ने इस गाने में जान डाल दी है, और मैं इसके प्रति लोगों का रुझान देखने के लिए उत्सुक हूं।"