क्या टाइगर श्रॉफ खुद करते हैं सारे स्टंट, बिना स्टंटमैन की मदद के?

सारांश
Key Takeaways
- टाइगर श्रॉफ खुद स्टंट करते हैं।
- वह वीएफएक्स पर निर्भर नहीं हैं।
- उनकी मेहनत और फिटनेस उनकी पहचान है।
- फिल्म 'बागी-४' दर्शकों के बीच चर्चा में रही।
मुंबई, ११ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने एक बार फिर अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर फैंस का दिल जीत लिया है। शनिवार को अभिनेता ने खुलासा किया कि वह अपने किरदार को प्रभावी तरीके से निभाने के लिए किसी स्टंटमैन या वीएफएक्स पर निर्भर नहीं रहते हैं।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह अपने किरदार को जीवंत बनाने के लिए न तो स्टंटमैन की मदद लेते हैं और न ही वीएफएक्स का सहारा।
टाइगर ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह स्टंट्स की तैयारी करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "नो बॉडी डबल, नो वीएफएक्स, सिर्फ ढेर सारी तैयारी और ऊपर वाले की कृपा से मिली ताकत।"
वीडियो में टाइगर को विभिन्न प्रकार के स्टंट करते हुए देखा जा सकता है। कहीं वह मार्शल आर्ट्स और फाइट सीन की प्रैक्टिस कर रहे हैं, तो कहीं कार के पास स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
टाइगर की फिटनेस और एक्शन सीक्वेंस हमेशा से उनकी पहचान रही हैं। इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने एक बार फिर यह साबित किया कि वह अपने किरदारों को जीवंत करने के लिए कितनी मेहनत करते हैं। उनकी मेहनत और जुनून उन्हें बॉलीवुड के सबसे फिट और समर्पित अभिनेताओं में से एक बनाता है। फैंस ने उनके इस जज्बे की जमकर तारीफ की और पोस्ट पर कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, "टाइगर, तुम असली एक्शन हीरो हो!"
वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर की हालिया रिलीज फिल्म 'बागी-४' दर्शकों के बीच चर्चा में रही। इस फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, मिस यूनिवर्स हरनाज संधू और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, निखत खान, महेश ठाकुर, पवन शंकर और सुदेश लहरी जैसे सितारों ने भी फिल्म में शानदार अभिनय किया। हालांकि, फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला और बॉक्स ऑफिस पर यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। फैंस अब उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।