क्या नायरा बनर्जी ने टीवी इंडस्ट्री के थकाऊ वर्क कल्चर पर चिंता जताई?

Click to start listening
क्या नायरा बनर्जी ने टीवी इंडस्ट्री के थकाऊ वर्क कल्चर पर चिंता जताई?

सारांश

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नायरा बनर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में टीवी इंडस्ट्री के थकाऊ वर्क कल्चर पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हफ्ते में एक दिन की छुट्टी जरूरी है ताकि कलाकार अपने स्वास्थ्य और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित रख सकें।

Key Takeaways

  • अवकाश का महत्व: हफ्ते में एक दिन की छुट्टी जरूरी है।
  • स्वास्थ्य पर ध्यान: लंबे समय तक शूटिंग से सेहत पर बुरा असर पड़ता है।
  • संतुलन बनाना: काम और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन जरूरी है।
  • चुनाव में समझदारी: प्रोजेक्ट्स को समझदारी से चुनना चाहिए।
  • टाइपकास्टिंग से बचना: नायरा ने विभिन्न प्लेटफॉर्म पर काम किया है।

मुंबई, 19 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री नायरा बनर्जी ने टीवी इंडस्ट्री के थकाऊ वर्क कल्चर पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने यह बताया कि लंबे समय तक शूटिंग करने से कलाकारों की सेहत, नींद और परफॉर्मेंस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

राष्ट्र प्रेस से बातचीत के दौरान नायरा बनर्जी ने कहा कि एक्टर्स को बेहतरीन काम तभी मिल सकता है जब वे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें। हफ्ते में एक दिन की छुट्टी या कम से कम आधे दिन का ब्रेक अनिवार्य होना चाहिए ताकि कलाकार अपने परिवार, निजी जिंदगी और स्वयं के लिए समय निकाल सकें।

उन्होंने कहा कि बिना आराम के कोई भी कलाकार अपने किरदार को पूरी ऊर्जा और भावनाओं के साथ नहीं निभा सकता।

नायरा बनर्जी ने कहा, "टीवी इंडस्ट्री में 15-15 घंटे की शूटिंग एक आम बात है, जो अत्यंत थकाऊ होती है। जब भी मैं कोई नया शो साइन करती हूं, तो पहले ही यह सुनिश्चित कर लेती हूं कि हफ्ते में कम से कम एक दिन की छुट्टी जरूर मिले। मैं चाहती हूं कि काम और जिंदगी के बीच एक संतुलन बना रहे, ताकि मेरा प्रोफेशनल काम और मेरी पर्सनल लाइफ दोनों ठीक रहें। अगर एक्टर्स को खुद के लिए समय नहीं मिलेगा, तो इसके नतीजे उनके काम और सेहत दोनों पर नजर आएंगे।"

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस समय कोई टीवी शो करना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, "हां, लेकिन सिर्फ अपनी शर्तों पर। अगर रोल दमदार हो, शूटिंग की जगह पास में हो जैसे कि फिल्म सिटी, डायरेक्टर अच्छा हो, चैनल भरोसेमंद हो, और मेहनताना उचित हो, तो मैं शो करने के लिए तैयार हूं।"

उन्होंने कहा कि वह अब समझदारी से प्रोजेक्ट्स चुनती हैं और किसी भी तरह के दबाव में आकर काम नहीं करना चाहतीं।

अपने करियर के बारे में बात करते हुए नायरा बनर्जी ने कहा, "मैं खुद को लकी मानती हूं क्योंकि मुझे कभी किसी एक छवि में नहीं बांधा गया। इंडस्ट्री में अक्सर एक्टर्स को टाइपकास्ट कर दिया जाता है, लेकिन मैंने टीवी, साउथ इंडियन फिल्म्स और वेब सीरीज तीनों में काम किया है। इसी कारण मुझे कभी सिर्फ टीवी एक्ट्रेस या साउथ एक्ट्रेस नहीं कहा गया। मैंने हर मीडियम में काम करके खुद को साबित किया है।"

नायरा बनर्जी का मानना है कि आज के समय में हर प्लेटफॉर्म की अपनी खास ऑडियंस है। उन्होंने कहा, "मुझे एक्टिंग से प्यार है, और मैं हर उस काम को करना चाहती हूं जो मुझे एक कलाकार के रूप में चुनौती दे। चाहे वह वेब सीरीज हो, फिल्म हो या टीवी शो, अगर कंटेंट अच्छा है और किरदार में दम है, तो मैं जरूर उस प्रोजेक्ट को चुनूंगी। मैं चाहती हूं कि मेरा काम हर तरह के दर्शकों तक पहुंचे और हर क्षेत्र में अलग पहचान मिले।"

Point of View

जिससे कलाकारों की सेहत और परफॉर्मेंस में सुधार होगा।
NationPress
19/09/2025

Frequently Asked Questions

क्या नायरा बनर्जी ने टीवी इंडस्ट्री के काम के घंटे को लेकर कुछ कहा?
जी हां, नायरा ने कहा कि टीवी इंडस्ट्री में 15-15 घंटे की शूटिंग आम बात है, जो बेहद थकाऊ होती है।
नायरा बनर्जी को काम करने के लिए क्या चीजें जरूरी हैं?
उन्होंने बताया कि दमदार रोल, पास में शूटिंग की जगह, अच्छे डायरेक्टर और उचित मेहनताना जरूरी हैं।