क्या 'उदयपुर फाइल्स' के प्रोड्यूसर को मिली जान से मारने की धमकी?

Click to start listening
क्या 'उदयपुर फाइल्स' के प्रोड्यूसर को मिली जान से मारने की धमकी?

सारांश

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता अमित जानी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। यह घटना देशभर में आक्रोश का कारण बनी है। जानिए इस विवाद के पीछे की कहानी और फिल्म की रिलीज पर क्या असर पड़ेगा।

Key Takeaways

  • ‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता को जान से मारने की धमकी मिली है।
  • फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगाई गई है।
  • कन्हैया लाल की हत्या की घटना ने देशभर में आक्रोश फैलाया।

नई दिल्ली, 11 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। राजस्थान के चर्चित कन्हैया लाल हत्या प्रकरण पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता अमित जानी को शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली।

इस घटना की जानकारी मिलते ही फिल्म के निर्देशक भारत एस. श्रीनेत और निर्माता अमित जानी मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

इस बीच, फिल्म की रिलीज को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी। कोर्ट ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस मामले में अंतिम निर्णय नहीं लेती, तब तक फिल्म रिलीज नहीं होगी। हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता जमीयत उलेमा-ए-हिंद को सिनेमैटोग्राफ एक्ट की धारा-6 के तहत केंद्र सरकार के पास अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए दो दिन का समय दिया। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि यदि ऐसी शिकायत मिलती है, तो केंद्र सरकार को एक सप्ताह में निर्णय लेना होगा।

‘उदयपुर फाइल्स’ 28 जून 2022 को उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित है। कन्हैया लाल पर आरोप था कि उन्होंने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी, जिसके बाद दो हमलावरों ने उनकी दुकान पर घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस घटना को हमलावरों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया था।

फिल्म में विजय राज, रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 11 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने याचिका दायर कर दावा किया कि फिल्म का कंटेंट सांप्रदायिक तनाव भड़का सकता है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले कई कट्स लगाए थे।

वहीं, फिल्म के निर्माता का कहना है कि यह किसी समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि कट्टरवाद और आतंकवाद के खिलाफ है। विवाद के बीच कन्हैया लाल के परिवार ने फिल्म का समर्थन किया है।

Point of View

जहाँ सभी विचारों का सम्मान किया जाए।
NationPress
21/07/2025

Frequently Asked Questions

उदयपुर फाइल्स क्या है?
उदयपुर फाइल्स एक फिल्म है जो कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित है।
फिल्म के निर्माता को क्यों धमकी मिली?
उन्हें फिल्म के विवादास्पद विषय पर जान से मारने की धमकी मिली।
फिल्म की रिलीज पर क्या असर पड़ा है?
दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी है।