क्या अरबाज खान स्टारर ‘मैंने प्यार किया फिर से’ में उदित नारायण की आवाज का जादू चलेगा?

सारांश
Key Takeaways
- उदित नारायण की आवाज का जादू
- अरबाज खान की मुख्य भूमिका
- रोनी रॉड्रिग्स का निर्माण कार्य
- इमोशनल फैमिली ड्रामा
- फिल्म का संगीत दिल को छूने वाला
मुंबई, 10 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड के प्रख्यात प्लेबैक सिंगर और पद्मभूषण से सम्मानित उदित नारायण एक बार फिर अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। आगामी हिंदी फिल्म 'मैंने प्यार किया फिर से' में उन्होंने एक गाने और फिल्म के टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज दी है। इस फिल्म में अभिनेता अरबाज खान मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म का निर्माण रोनी रॉड्रिग्स अपने प्रोडक्शन हाउस पीबीसी मोशन पिक्चर के बैनर तले कर रहे हैं, जबकि इसका निर्देशन साबिर शेख कर रहे हैं। फिल्म का संगीत अनुभवी संगीतकार दिलीप सेन ने तैयार किया है और गीतों को स्वयं निर्माता रोनी रॉड्रिग्स ने लिखा है, जो इस प्रोजेक्ट को और भी विशेष बनाने के लिए तैयार हैं।
उदित नारायण ने रिकॉर्डिंग के बाद कहा, “इस फिल्म का संगीत दिल को छूने वाला है। रोनी जी के लिखे गीत सच्चाई और भावनाओं से भरे हैं। इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह फिल्म मेरे लिए भी बेहद खास है।”
'मैंने प्यार किया फिर से' एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जो प्यार, रिश्तों और जीवन के कई रंगों को खूबसूरती से पेश करती है।
फिल्म के कास्ट में अरबाज खान के साथ धर्मेन्द्र, विद्या मालवडे, नायरा एम. बनर्जी, चित्रांशी रावत, राजपाल यादव, रंजीत और हेमंत पांडे जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
एक्शन दृश्यों को प्रसिद्ध एक्शन डायरेक्टर मोहन बग्गड़ ने कोरियोग्राफ किया है, जो फिल्म को और भी रोमांचक बनाएंगे। फिल्म की शूटिंग 23 जुलाई से मुंबई में शुरू होगी। निर्माता रोनी रॉड्रिग्स, जो फिल्म की कहानी और गीत लेखन में भी योगदान दे रहे हैं, इसे एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
उदित नारायण ने अपने गायक करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में 'उन्नीस-बीस' से डेब्यू किया। लेकिन उनकी किस्मत आमिर खान की फिल्म से बदली थी।
उदित ने आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में 'पापा कहते हैं, बड़ा नाम करेगा' समेत कई गानों को अपनी आवाज दी। उन्होंने हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल, बंगाली, सिंधी, उड़िया, भोजपुरी, नेपाली, मलयालम, असमिया, बघेली और मैथिली सहित कई भाषाओं में गाने गाए हैं।