क्या भारतीय कॉमेडी जल्द ही दुनियाभर में छा जाएगी? : वीर दास

सारांश
Key Takeaways
- वीर दास का मानना है कि भारतीय कॉमेडी को वैश्विक पहचान की आवश्यकता है।
- उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी से करियर की शुरुआत की।
- उन्हें डिसरप्टर अवॉर्ड से नवाजा गया है।
- भारतीय कॉमेडी का भविष्य उज्ज्वल है।
- वीर का पहला नेटफ्लिक्स स्पेशल शो ऐतिहासिक था।
मुंबई, 18 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। 35 नाटक, 100 से अधिक स्टैंडअप शो, 18 फिल्में, आठ टीवी शो और छह कॉमेडी स्पेशल में काम कर चुके कॉमेडियन वीर दास का मानना है कि भारतीय कॉमेडी को अभी तक वैश्विक मंच पर अपनी सही पहचान नहीं मिली है। फिर भी, वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और भारतीय कॉमेडी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना देखते हैं और इसके लिए वह खुद को तैयार मानते हैं।
वीर का दृढ़ विश्वास है कि भारतीय कॉमेडी का भविष्य उज्ज्वल है और वह इसे दुनिया के सामने प्रस्तुत करने को उत्सुक हैं। राष्ट्र प्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा, “भारतीय कॉमेडी को अभी वह पहचान नहीं मिली है, जिसकी वह हकदार है। लेकिन, धीरे-धीरे यह नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी। मैं इसमें एक छोटी सी भूमिका निभाना चाहता हूं।”
वीर दास ने कॉमेडी में लंबा सफर तय किया है। अपने अनुभवों को उन्होंने मजाकिया अंदाज में साझा किया। सफलता
हाल ही में उन्हें 16वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में डिसरप्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद को डिसरप्टर मानते हैं, तो उन्होंने कहा, “मैं आज यहां हूं, यह कई लोगों की मदद का नतीजा है। यही मेरे लिए डिसरप्टर होने की पहचान है।”
स्टैंडअप कॉमेडी से करियर की शुरुआत करने वाले वीर दास अनेक सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने ‘बदमाश कंपनी’, ‘दिल्ली बेली’ और ‘गो गोवा गॉन’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। उनकी करियर की शुरुआत दिल्ली के एक होटल में ‘वॉकिंग ऑन ब्रोकन दास’ नामक परफॉर्मेंस से हुई थी। इसके बाद उन्होंने टीवी पर ‘इस रूट की सभी लाइनें मस्त हैं’ और ‘एक रहिन वीर’ जैसे शो की मेज़बानी की।
वीर दास ने बॉलीवुड में भी काम किया है, जिसकी शुरुआत उन्होंने वर्ष 2007 में ‘नमस्ते लंदन’ के साथ की थी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने हॉलमार्क की मिनी-सीरीज ‘द कर्स ऑफ किंग टेटस टॉम्ब’ में भी अभिनय किया।
वर्ष 2017 में वीर का पहला नेटफ्लिक्स स्पेशल शो ‘अब्रॉड अंडरस्टैंडिंग’ रिलीज हुआ, जो किसी भारतीय कॉमेडियन का पहला नेटफ्लिक्स स्पेशल शो था। इसके बाद ‘लूजिंग इट’ वर्ष 2018 में आया। उन्होंने ‘जेस्टिनेशन अननोन’ और ‘आउटसाइड इन’ में भी काम किया है।
वर्ष 2021 में, वीर दास ने वाशिंगटन के कैनेडी सेंटर में ‘टू इंडियाज’ मोनोलॉग का प्रदर्शन किया था। वर्ष 2024 में, उन्होंने 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को भी होस्ट किया।